
kieron pollard
IPL 2021 के दूसरे चरण में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और पंजाब किेंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई ने 6 विकेट से पंजाब को हरा दिया। वहीं इस मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने टी20 का एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। पोलार्ड ने इस मैच में पंजाब किंग्स के क्रिस गेल और केएल राहुल का विकेट हासिल किया। इसी के साथ वह टी20 क्रिकेट में दुनिया के ऐसे पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिनके नाम टी20 क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन और 300 विकेट दर्ज हो गए हैं। पोलार्ड टी20 क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडर हैं।
565वें मैच में हासिल की यह उपलब्धि
वेस्टइंडीज के इस दिग्गज खिलाड़ी पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट के अपने 565वें मैच में यह खास उपलब्धि हासिल की है। टी20 क्रिकेेट में पोलार्ड के नाम 11 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं। मंगलवार को खेले गए आईपीएल 2021 42वें मुकाबले में पोलार्ड ने जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने एक ही ओवर में पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल और क्रिस गेल के विकेट झटक लिए। इसी के साथ पोलार्ड ने अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड भी किया। अब तक दुनिया का कोई भी क्रिकेटर इस रिकॉर्ड के आसपास भी नहीं है।
टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की कप्तानी पोलार्ड को
अक्टूबर—नवंबर में यूएई और ओमान में होने वाले टी20 विश्व कप 2021 में वेस्टइंडीज की कप्तानी की ज़िम्मेदारी पोलार्ड को सौंपी गई है। वहीं कीरोना पोलार्ड विश्व के कई देशों में फ्रेंचाइजी टी20 लीग में हिस्सा लेते हैं। आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं। इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड स्ट्राइकर्स, मेलबोर्न रेनेगेड्स, वेस्टइंडीज के लीग में बर्बाडॉस ट्राइडेंट्स, दक्षिण अफ्रीका में केप कोबराज, बांग्लादेश में ढाका डायनामाइट्स, पाकिस्तान में पेशावर ज़लमी और कराची किंग्स जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं।
टी20 में इन खिलाड़ियों के नाम भी 300 विकेट
पोलार्ड के नाम अब टी-20 क्रिकेट में 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। पोलार्ड इसके साथ ही टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने और 300 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। पोलार्ड से पहले ड्वेन ब्रावो, इमरान ताहिर, सुनील नारायण, लसिथ मलिंगा, राशिद खान, शाकिब अल हसन, सोहेल तनवीर, वहाब रियाज, शाहिद अफरीदी और आंद्रे रसेल टी-20 क्रिकेट में 300 विकेट ले चुके हैं।
Published on:
29 Sept 2021 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
