scriptIPL 2021: राजस्थान के खिलाफ राहुल की धांसू पारी, पंजाब के लिए बनाया खास रिकॉर्ड | IPL 2021 : RR vs PBKS KL Rahul Made Highest Score in this Season | Patrika News
आईपीएल

IPL 2021: राजस्थान के खिलाफ राहुल की धांसू पारी, पंजाब के लिए बनाया खास रिकॉर्ड

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले ही मैच में 91 रनों की पारी खेलकर अपने नाम रिकॉर्ड कर लिया…!

Apr 12, 2021 / 11:43 pm

भूप सिंह

kl_rahul_.jpg

नई दिल्ली। IPL 2021 का चौथा मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (Punjab Kings vs Rajasthan Royals) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2021 में अब तक का सबसे हाईएस्ट स्कोर खड़ा किया। पंजाब ने राजस्थान को 222 रनों का लक्ष्य दिया। पंजाब की पारी में दीपक हुड्डा, क्रिस गेल और केएल राहुल ने ताबड़तोड़ बैटिंग की।

यह भी पढ़ें

IPL 2021: रोहित पर भारी पड़ेंगे कोहली, इन 3 कारणों के चलते पहला मैच जीत सकती है RCB

सारी लाइमलाइट लूट गए राहुल
गेल ने 28 गेंदों में 40 तो दीपका हुड्डा ने 28 बॉल 64 रनों विस्फोटक पारी खेली। इतना ही नहीं दीपक हुड्डा ने आईपीएल 2021 में अब तक खेले गए मैचों में सबसे तेज 20 गेंदों में अर्धशतक ठोक डाला। लेकिन इसके बावजूद सारी लाइमलाइट पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल लूट ले गए। उन्होंने 50 गेंदों में 5 छक्के और 7 चौकों की मदद से 91 रन ठोक डाले। कुल मिलाकर राहुल 9 से शतक चूक गए।

आईपीएल 2021 में नंबर एक पर पहुंचे राहुल
आईपीएल 2021 में अब तक 4 मैच खेले जा चुके हैं। राहुल ने अपनी इस पारी के दौरान एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। राहुल के नाम अब पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए आईपीएल में 2 हजार रन पूरे हो गए हैं।

यह भी पढ़ें

IPL 2021: इन 6 खिलाड़ियों ने आईपीएल में किया बल्लेबाजों सबसे ज्यादा क्लीन बोल्ड, 4 भारतीयों ने मारी बाजी

2020 में रहे थे सबसे टॉप स्कोरर
अगर आईपीएल 2020 की टॉप स्कोरर खिलाड़ी की बात करें तो पंजाब किंग्स के कप्तान राहुल सबसे टॉप बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 670 रन बनाए थे। उनके बाद दूसरे नंबर पर शिखर धवन, तीसरे पर डेविड वॉर्नर, चौथे पर श्रेयस अय्यर और पांचवें स्थान पर ईशान किशन रहे थे।

Home / IPL / IPL 2021: राजस्थान के खिलाफ राहुल की धांसू पारी, पंजाब के लिए बनाया खास रिकॉर्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो