29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL में नजर आ सकतें एबी डिविलियर्स, विराट कोहली ने दिए संकेत

इंडियन प्रीमियर लीग में एबी डिविलियर्स जल्द वापसी कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस साल आरसीबी का प्रदर्शन साधारण रहा हैं। अगले साल एबी टूर्नामेंट में वापसी कर सकते हैं। उनकी वापसी को लेकर विराट कोहली ने क्या कहा, आइए आपको बताते हैं।

2 min read
Google source verification
643.jpg

IPL 2022 AB DE VILLIERS MAY PLAY IPL 2023

IPL 2022 : इंडियन प्रीमियर लीग में एबी डिविलियर्स (ab de villiers) जल्द वापसी कर सकते हैं। बता दें कि इस साल डिविलियर्स आरसीबी का हिस्सा नहीं है और उनकी कमी दिनेश कार्तिक ने टीम को खुलने नहीं दी है। फिर भी क्रिकेट फैंस चाहते हैं कि डिविलियर्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़े। लेकिन डिविलियर्स की वापसी को लेकर विराट कोहली ने एक बयान दिया है उन्होंने क्या कुछ कहा आइए आपको बताते हैं। वैसे विराट ने एक इंटरव्यू में जानकारी देते हुए बताया है कि मिस्टर 360 अगले साल आईपीएल में वापसी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - इंग्लैंड के टेस्ट कोच बन सकते हैं ब्रेंडन मैकुलम

एबी की कमी डीके पूरी कर रहें हैं-

गौरतलब है कि आरसीबी में जिस तरह की तूफानी पारी एबी डिविलियर्स खेलते थे और मैच खत्म करते थे। कुछ वैसा ही प्रदर्शन इस साल डीके यानी कि दिनेश कार्तिक करते हुए नजर आ रहे हैं। वह 12 मैचों में 200 के अधिक स्ट्राइक रेट से 274 रन बना चुके हैं। इस दौरान वह 6 बार तो नॉट आउट रहे, साथ ही उनका औसत 68.50 का रहा है। आप इस से अंदाजा लगा सकते हैं कि डिविलियर्स की कमी आरसीबी को दिनेश कार्तिक ने खेलने नहीं दी है।

सोशल मीडिया पर दी जानकरी-

बता दें कि आरसीबी के ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें विराट कोहली ने इस बारे में बताया और कहा, ‘मुझे एबी डी विलियर्स की बहुत याद आती है। मैं उनसे नियमित बात करता हूं। वो हाल ही में अपने परिवार के साथ गोल्फ देखने अमेरिका गए थे। हालांकि, इसके बावजूद वो आरसीबी के प्रदर्शन पर नजर रखते हैं और उम्मीद है कि अगले साल वो किसी ना किसी भूमिका में टीम के साथ दोबारा जुड़ेंगे।’

विराट का बल्ला रहा है खामोश-

वही विराट कोहली की बात करें तो इस सीजन उनका बल्ला खामोश रहा है। वह लगातार अपनी खराब फॉर्म से जूझते आ रहे हैं। अभी तक खेले गए 12 मैचों में विराट के बल्ले से सिर्फ 216 रन ही निकले हैं। उनकी बदकिस्मती का आलम तो ये है कि वो इस सीज़न में तीन बार तो गोल्डन डक पर आउट हो गए हैं। इस पूरे सीजन में उनका सर्वाधिक हाईएस्ट स्कोर 58 रन रहा।

यह भी पढ़ें - 2022 में अभी तक इतने दिग्गज ले चुके हैं क्रिकेट से संन्यास

Story Loader