13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL में इतनी मिलती है कमेंटेटर को सैलरी, देखें पूरी list

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भारत के साथ-साथ विश्व की एक रोमांचक क्रिकेट लीग है। जिसे पूरे विश्व में पसंद किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि इस लीग में कमेंट्री करने वाले लोगों को कितनी सैलरी मिलती है, अगर नहीं। तो कोई बात नहीं इस आर्टिकल में हम आपको उन लोगों की सैलरी के बारे में बताने जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
1224.jpg

IPL में इतनी मिलती है कमेंटेटर को सैलरी, देखें पूरी list

आईपीएल 2022 : जैसा कि आप सभी जानते हैं इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 26 मार्च से हो चुकी है और इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में अभी तक 40 से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं और हर मैच में रोमांच अपने चरम पर पहुंच रहा है। इस आईपीएल में भी बड़े-बड़े खिलाड़ी खेल रहे हैं। इसके अलावा छोटे और नामी भारतीय क्रिकेटर भी कमाल की फॉर्म में नजर आ रहे हैं जैसे उमरान मलिक, चेतन साकरिया, ललित यादव इत्यादि।

अभी तक प्रदर्शन की बात करें तो गुजरात और राजस्थान टेबल टॉप है, वही मुंबई और चेन्नई की हालत खस्ता है। लेकिन क्या आपको पता है कि इस लीग में कमेंट्री करने वाले लोगों को कितनी सैलरी मिलती है, अगर नहीं। तो कोई बात नहीं इस आर्टिकल में हम आपको उन लोगों की सैलरी के बारे में बताने जा रहे हैं।

वैसे आईपीएल में कमेंट्री कई भाषाओं में की जाती है जैसे इंग्लिश, हिंदी, मलयालम, कन्नड़, तेलुगू, गुजराती आदि। लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको केवल इंग्लिश और हिंदी में कमेंट्री करने वाले कमेंटेटर की सैलरी के बारे में बताने जा रहे हैं। वैसे बीसीसीआई आईपीएल में कमेंट्री करने वालों को तीन श्रेणी में रखता है जैसे हिंदी, इंग्लिश और डगआउट कमेंट्री।

जैसा कि आपको मालूम है कि मैच के दौरान होने वाली घटनाओं को इंग्लिश और हिंदी में दर्शकों को बेहद मनोरंजक तरीके से बताया जाता है। वही डगआउट कमेंट्री को आप ऐसे समझें कि डगआउट में दोनों टीमों के खिलाड़ी कोचिंग स्टाफ और सह स्टाफ मौजूद होता है। वहां पर बीसीसीआई के कमेंटटर जाते हैं और कोचिंग स्टाफ से कुछ बातें करते हो तो उस कमेंट्री को डगआउट कमेंट्री कहते हैं।

इंग्लिश के कुछ बेहतरीन कमेंटेटर की बात करें तो सुनील गावस्कर, हर्षा भोगले शामिल हैं वहीं हिंदी पैनल में आकाश चोपड़ा और इरफान पठान का नाम शुमार है।

इंग्लिश चैनल के कमेंटेटरों की सैलरी लिस्ट

मीडिया खबरों के अनुसार इंग्लिश कमेंटेटर की सैलरी 250000 यूएस डॉलर से 500000 यूएस डॉलर, एक आईपीएल सीजन के लिए होती है। वही हिंदी कमेंटेटर की सैलरी 80000 यूएस डॉलर से 350000 यूएस डॉलर तक होती है।

1) हर्षा भोगले $500,000 इंडिया
2) इयान बिशप $500,000 वेस्ट इंडीज
3) माइकल स्लेटर $500,000 ऑस्ट्रेलिया
4) सुनील गावस्कर $500,000 इंडिया
5) केविन पीटरसन $500,000 इंगलैंड
6) मार्क निकोलस $500,000 इंगलैंड
7) साइमन डोल $350,000 न्यूजीलैंड
8) डैनी मॉरिसन $350,000 न्यूजीलैंड
9) दीप दासगुप्ता $250,000 इंडिया
10) रोहन गावस्कर $250,000 इंडिया
11) पम्मी म्बंग्वा $250,000 जिम्बाब्वे
12) डैरेन गंगा $250,000 वेस्ट इंडीज
13) एल शिवरामकृष्णन $250,000 इंडिया
14) अंजुम चोपड़ा $250,000 इंडिया
15) जेपी डुमिनी $250,000 दक्षिण अफ्रीका
16) मुरली कार्तिक $250,000 इंडिया

आईपीएल में हिंदी कमेंट्री पैनल की सैलरी की लिस्ट

1) आकाश चोपड़ा $350,000
2) इरफान पठान $200,000
3) निखिल चोपड़ा $80,000
4) जतिन सप्रू $350,000
5) पीयूष चावला $200,000
6) हरभजन सिंह $250,000


यह भी पढ़े - जीत के बाद कुलदीप ने दिया भावुक कर देने वाला बयान, चहल को लेकर कही यह बात