
SIMARJEET SINGH
IPL 2022 : आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सिमरजीत सिंह (Simarjeet singh) को मेगा ऑक्शन में 20 लाख रुपए के बेस प्राइज पर खरीदा था। लेकिन टीम अच्छा नहीं कर रही, लेकिन फिर भी सिमरजीत सिंह ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर चुके है। चेन्नई सुपर किंग्स में रहते हुए उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए एक किस्सा सुनाया है। जिसमें वह कहते हैं कि मुझे अगले दिन 7 बजे फ्लाइट पकड़नी थी और रात को 11 बजे कॉल आता है कि तुम टीम में नहीं हो। सिमरजीत की इस कहानी को आइए आपको विस्तार से बताते हैं
सीएसके के यूट्यूब चैनल से मिली जानकारी-
बता दें कि CSK के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया गया है जिसमें सिमरजीत सिंह ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, 'मैं अंडर 19 एशिया कप के लिए सेलेक्ट हुआ था। हमे एशिया कप खेलने जाना था, लेकिन एक दिन पहले मुझे कॉल आया कि आप अब एशिया कप नहीं जा सकते।' उन्होंने बातचीत करते हुए इसके पीछे की वज़ह भी बताई। उन्होंने कहा 'कोई रूल था कि जिसके अनुसार जो प्लेयर्स पिछले साल अंडर 19 खेले हैं, वह इस साल टीम का हिस्सा नहीं ले सकते।'
यह भी पढ़ें - 2022 में अभी तक इतने दिग्गज ले चुके हैं क्रिकेट से संन्यास
सिमरजीत सिंह ने आगे जानकारी दी कि, 'सेलेक्टर्स ने गलत किया। मुझे अगले दिन 7 या 8 बजे फ्लाइट पकड़नी थी और रात को 11 बजे मुझे कॉल आता कि अब आप टीम में नहीं हो। मैं डिप्रेस हो गया लेकिन मम्मी पापा ने बोला कि आप पहले साल ही इंडिया 19 के लिए सेलेक्ट हुए जो कि बड़ी बात है। मुझे इस बात से भी मोटिवेशन मिला कि मैं इंडिया के लिए किसी और टीम से भी खेल सकता हूं जैसे इमरजिंग 19 टीम। मुझे लगा कि मैं आगे भी इंडिया के लिए खेल सकता हूं।' इसके साथ ही सिमरजीत सिंह ने आईपीएल में अपने अच्छे प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। सीएसके में उन्हें चोटिल दीपक चाहर की जगह लगातार मौके मिल रहें हैं।
यह भी पढ़ें - इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के लिए, इंग्लैंड मे तैयारी कर रहें हैं Cheteshwar Pujara
देखें इंटरव्यू का वीडियो
Published on:
12 May 2022 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
