25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2022 जीतने के बाद मालदीव की सैर पर निकला धुरंधर बल्लेबाज, फिशिंग करते हुए शानदार तस्वीर शेयर की

गुजरात टाइटंस ने IPL 2022 की ट्राफी इस बार अपने नाम की। गुजरात की जीत में अहम भूमिका निभाने वाला बल्लेबाज अब थकान दूर करने के लिए मालदीव पहुंच चुका है।

2 min read
Google source verification
ipl 2022 david miller in maldives after winning Gujarat Titans

IPL 2022 डेविड मिलर के लिए बहुत ही शानदार रहा। गुजरात टाइटंस को IPL की ट्राफी जीताने में मिलर का बहुत बड़ा हाथ रहा। मिलर ने कुछ बड़ी पारियां खेलकर अकेले ही टीम को जीत दिलाई। प्लेऑफ और फाइनल में भी मिलर ने तूफानी पारी खेली। खैर IPL की थकान मिटाने के लिए मिलर अब मालदीव पहुंच गए हैं। सोशल मीडिया पर मिलर ने एक खास तस्वीर अपनी पोस्ट की।


IPL 2022 में डेविड मिलर ने किया बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन

गुजरात टाइटंस ने इस साल मेगा ऑक्शन में मिलर के ऊपर भरोसा जताया था। मिलर भी भरोसे पर खरे उतरे और शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की। मिलर ने 68.71 की औसत से 16 पारियों में 481 रन बनाए। इस दौरान उनका स्‍ट्राइक रेट 142.73 का रहा। देखा जाए IPL इतिहास में मिलर का ये सबसे शानदार प्रदर्शन रहा। मिलर का बल्ला पिछले कुछ सीजन में खामोस रहा था लेकिन इस सीजन उन्होंने बता दिया कि वो अभी भी मुकाबले जीता सकते हैं। मिलर ने इस बार बहुत ही अहम पारियां खेली। मिलर ने पहले क्वालीफायर मुकाबले में 38 गेंदों में नाबाद 68 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। वहीं फाइनल में भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 19 गेंदों में नाबाद 32 रनों का योगदान दिया था। इन्हीं रनों की वजह से गुजरात की टीम ने ट्राफी हासिल की।

ये भी पढ़ें- 3 भारतीय बल्लेबाज जो Brian Lara के 400 रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं


डेविड मिलर ने शानदार तस्वीर पोस्ट की

मिलर अब छुट्टियां मनाने के लिए मालदीव पहुंच गए हैं और वहां से अपनी एक तस्वीर शेयर की है। मिलर ने शानदार कैप्शन देते हुए लिखा, मैं पिछले 8 हफ्तों को याद कर रहा हूं। मेरे लिए ये काफी जबरदस्त अनुभव रहा। मैं इसे कभी भूल नहीं सकता हूं । आपके सपोर्ट के लिए शुक्रिया। मैं आपको जितना धन्यवाद दूं कम है। मालदीव में आकर मुझे रिलेक्स करने का मौका मिल रहा है"। मिलर की ये तस्वीर भी बहुत खास लग रही है और वो इसमें फिशिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।