
मैच जीतने के बाद ख़ुशी मनाते बैंगलोर के खिलाडी
IPL 2022 Match 27 DC vs RCB : IPL 2022 का 27 वां मैच रॉयल चैलेंज बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ। इस मैच को बैंगलोर ने 16 रनों से जीत लिया है। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बैंगलोर ने पांच विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए।
फाफ डु प्लेसिस ने 8 रन और अनुज रावत आज खाता भी नहीं खोल पाए और उन्हें शून्य पर शार्दुल ठाकुर ने पगबाधा आउट किया। डुप्लेसिस को खलील अहमद ने अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद रन मशीन विराट कोहली 12 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। इस मैच में पावर प्ले में दिल्ली के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और बैंगलोर को ज्यादा रन बनाने का मौका नहीं दिया, साथ ही पॉवरप्ले के दौरान 3 विकेट भी निकालें।
कार्तिक ने बदला मैच का रुख
विराट कोहली के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए ग्लेन मैक्सल ने शानदार खेल दिखाया, उन्होंने 7 चौके और दो सिक्स की मदद से 34 गेंदों में 55 रन की तेज पारी खेली। इसके शाहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक के बीच अहम साझेदारी हुई, दोनों ने 97 रन जोड़े और टीम का स्कोर 189 तक पहुंचाया। कार्तिक ने मात्र 34 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 सिक्स लगाए। इसके अलावा शाहबाज अहमद ने 21 गेंदों पर 32 रन बनाए, शाहबाज और कार्तिक दोनों नाबाद रहे। कार्तिक अकेले दम पर मैच का रुख बैंगलोर की ओर मोड़ दिया।
दिल्ली चेज करने में रही असफल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत ठीक रही और दिल्ली ने पॉवरप्ले के अंदर 1 विकेट के नुकसान पर 57 रन बनाए। लेकिन इसके बाद पहला मैच खेल रहे मिशेल मार्श 24 गेंदों में मात्र 14 रन बनाए। जिससे गेंद और रन का फासला बढ़ता चला गया और दिल्ली की टीम दबाव में आ गयी और दिल्ली 16 रनों से मैच हार गई। डेविड वार्नर 66 और रिषभ पंत ने 17 गेंदों में 34 रन बनाए लेकिन टीम को जीत न दिला सके।
यह भी पढ़े - IPL 2022, MI vs LSG: जीत के लिए तरस रही मुंबई ने लखनऊ के सामने टेके घुटने, 18 रनों से हुई करारी हार
Published on:
16 Apr 2022 11:38 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
