
रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने दिल्ली को 15 रनों से हराया
IPL 2022 Match 34 DC vs RR : जॉस बटलर (Jos buttler) के शानदार 116 रन और देवदत्त पडीकल 54 रन के शानदार अर्धशतक और अंत मे गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत, राजस्थान ने दिल्ली को वानखेड़े मैदान में हुए मुकाबले में 15 रनों से हरा दिया है। इससे पहले इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर राजस्थान के खिलाफ गेंदबाजी का फ़ैसला किया जो उनके लिए गलत साबित हुआ, राजस्थान ने 2 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए।
इससे बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत ठीक रही 43 रनों के स्कोर पर डेविड वार्नर 28 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सरफराज खान भी 1 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद पृथ्वी साव 37 और कप्तान रिषभ पंत ने 44 रन बनाकर मैच बनाने की कोशिश की, लेकिन टीम को मैच नही जिता सके।
दिल्ली को आखिरी 3 ओवर में 51 रनों की आवश्यकता थी
इसके बाद अंत के ओवर में राजस्थान के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की 19वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक भी रन नही दिया और फॉर्म चल रहे ललित यादव को 37 रन पर आउट कर राजस्थान को मैच में वापिस ला दिया।
इसके बाद दिल्ली को आखिरी ओवर में 36 रनों की आवश्यकता थी, रोमेन पॉवेल ने ओबेड मैकोय की 3 गेंद पर लगातार सिक्स लगाकर जरूर दबाब बनाया था, लेकिन दिल्ली की टीम मैच को जीतने में नाकाम रही।
बटलर ने बनाया शानदार शतक
कमाल की फॉर्म में चल रहे जॉस बटलर ने आईपीएल 2022 में अपना तीसरा शतक बनाया। उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंदों में 116 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 9 सिक्स लगाए। बटलर की पारी के दौरान दिल्ली के गेंदबाज उन्हें आउट करने के लिए एकदम बेबस नजर आए। बटलर ने आज दिल्ली के गेंदबाजों को रिमांड पर लिया हुआ था। शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को 2 विकेट के नुक्सान पर 222 रनों तक पहुंचाया।
नही चली दिल्ली गेंदबाजी
गेंदबाजी में मजबूत नजर आ रही दिल्ली कैपिटल्स की आज राजस्थान के बल्लेबाजों के आगे एक न चली। पहले 4 ओवर तक जरूर दिल्ली के गेंदबाजों ने राजस्थान के बल्लेबाजों को बांध कर रखा। लेकिन इसके बाद राजस्थान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए, तेजी से रन बनाना शुरू किए। दिल्ली की तरफ से मात्र खलील अहमद को 1 विकेट मिला।
अंकतालिका में हुआ बदलाव
इस जीत के साथ राजस्थान अंकतालिका में सबसे ऊपर यानी की नंबर 1 स्थान पर मौजूद हैं। उसके 7 मैचों में 5 जीत और 2 हार हैं। राजस्थान 10 अंको के साथ शीर्ष पर बनी हुई है इसके अलावा उसका नेट रनरेट भी पॉजिटिव है। वही दिल्ली की 7 मैचों में यह चौथी हार है वह 6 अंको के साथ छठे नंबर पर मौजूद है।
यह भी पढ़े - देखिए Tata IPL में अभी तक चोटिल हुए सभी खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट
Updated on:
23 Apr 2022 12:01 am
Published on:
22 Apr 2022 11:54 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
