
IPL 2022 GT vs RR Qualifier 1
IPL 2022 GT vs RR Qualifier 1: कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) मैदान में हुए IPL 2022 के पहले क्वालीफायर (Qualifier 1) मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से हरा दिया है। गुजरात ने डेविड मिलर के 38 गेंदों में 68 रनों की शानदार पारी के बलबूते, इस मैच में 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इससे पहले मैच में टॉस जीतकर गुजरात ने गेंदबाजी करने का फैसला किया और राजस्थान को 6 विकेट के नुकसान पर 188 रनों पर रोक दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात ने 3 गेंद शेष रहते हुए, 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया
बटलर पर भारी पड़े किलर मिलर -
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरूआत सही नहीं रही दूसरे ही ओवर में यशस्वी जायसवाल 3 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद जॉस बटलर और संजू सैमसन ने हाथ खोलते हुए तेजी से रन बनाए। संजू सैमसन ने 26 गेंदों में पांच चौकों और तीन सिक्स की मदद से 47 रनों की तेज पारी खेली, जबकि देव देवदत्त पडीकल ने 28 रनों का योगदान दिया राजस्थान की तरफ से सर्वाधिक 89 रन जॉस बटलर ने बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और 2 सिक्स लगाए। हालांकि बटलर पर डेविड मिलर के 68 रन भारी पड़े और गुजरात इस मैच को 7 विकेट से जीतने में सफल रही।
मिलर के दम पर जीता गुजरात -
राजस्थान से मिले 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात के शुरुआत सही नहीं रही, पारी की दूसरी ही गेंद पर रिद्धिमान साहा शून्य पर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद दूसरे विकेट के लिए शुभमन गिल और मैथ्यू वेड ने 72 रनों की साझेदारी कर गुजरात को मैच में बनाए रखा। गिल ने 35 और वेड ने 35 रनों का योगदान दिया और अंत में हार्दिक पांड्या के 40 और डेविड मिलर के 38 गेंदों में 68 रनों की नाबाद पारी की बदौलत गुजरात इस मैच को 7 विकेट से जीतने में सफल रही।
बता दें कि गुजरात को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की आवश्यकता थी। लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा के 20वें ओवर की पहली, दूसरी और तीसरी गेंदों पर डेविड मिलर ने लगातार सिक्स जड़ते हुए, गुजरात को 7 विकेट से जीत दिला दी। आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस ने पहला सीजन खेलते हुए फाइनल में जगह बना ली है
ये भी पढ़ें -तो इस वजह से शिखर धवन नहीं है T20 टीम का हिस्सा, BCCI अधिकारी ने खुद बताई बड़ी वजह
Updated on:
25 May 2022 12:06 am
Published on:
25 May 2022 12:05 am
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
