
हार्दिक पांड्या का वीडियो हुआ वायरल
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कर रहे हैं। पांड्या ने अभी तक अच्छी कप्तानी की लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने अपना आपा खो दिया। हार से खासा नाराज हार्दिक दिखे और उन्होंने अपने साथी क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को कुछ अपशब्द कह दिए। सोशल मीडिया पर पांड्या का ये वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है। फैंस भी काफी गुस्से में पांड्या को देखकर नजर आए। इस घटना के बाद पांड्या अब विवादों के घेरे में आ गए।
13वें ओवर में घटी घटना
दूसरी पारी के 13वें ओवर की अंतिम गेद में पांड्या की गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने थर्ड मैन की तरफ शानदार शॉट खेला। मोहम्मद शमी वहां पर फील्डिंग के लिए मौजूद थे। शमी इस दौरान गेंद पर जल्दी नहीं आ पाए और उन्होंने थ्रो फेंकने में भी देरी कर दी। ये देखकर पांड्या आगबबूला हो गए और उन्होंने शमी को काफी कुछ कह दिया। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी पांड्या को देखकर गुस्सा हो गए थे।
पांड्या के अर्धशतक के बाद भी मिली हार
दरअसल इस मुकाबले में टॉस हारकर गुजरात ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 162/ 7 का स्कोर बनाए। कप्तान पांड्या ने 42 गेंद पर नाबाद रहते हुए 50 रन की पारी खेली। इसके जवाब में हैदराबाद ने आसानी से ये लक्ष्य हासिल कर लिया। हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने 46 गेंद में 56 रन बनाकर अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। निकोलस पूरन ने भी 34 रन का योगदान दिया।
Published on:
12 Apr 2022 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
