
कोलकाता की उम्मीदें अभी जिंदा
IPL 2022 अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। कुछ ही मुकाबले बचे हैं और इसके बाद प्लेऑफ के लिए टीमें क्लियर हो जाएंगी। अभी तक सिर्फ गुजरात टाइटंस ने ही प्लेऑफ में जगह पक्की है। तीन अन्य स्थानों के लिए कुछ टीमों में जंग चल रही है। कोलकाता नाइट राइडर्स भी अभी रेस से बाहर नहीं हुई है। अभी भी उनके लिए रास्ते खुले हैं।
कोलकाता की शुरूआत अच्छी रही
कोलकाता ने इस सीजन की शुरूआत अच्छे से की थी लेकिन बीच में आकर टीम लड़खड़ा गई। कुछ कम अंतर वाले मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। टीम मैनेजमेंट में भी तनाव की बात सामने आई थी। शुरूआत के चार मुकाबलों में टीम ने तीन में जीत हासिल कर ली थी। इसके बाद तो हाल खराब हो गया और पांच मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद दो मुकाबले में जीत दर्ज तक प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद टीम ने जगाई। कोलकाता को प्लेऑफ में पहुंचने का समीकरण भी काफी मजेदार है।
कैसे पहुंचेगी कोलकाता प्लेऑफ में?
इस सीजन कोलकाता अभी तक 13 मुकाबले खेल चुकी हैं। 6 में जीत और 7 में टीम को हार मिली है। अंकतालिका में टीम 6वें नंबर पर है। लखनऊ के खिलाफ उनका अंतिम मुकाबला है। अगर कोलकाता को प्लेऑफ में पहुंचना है तो फिर उन्हें लखनऊ को हराना होगा। सबसे बड़ी बात ये हैं कि बड़े अंतर से कोलकाता को इस मैच में जीत हासिल करनी होगी। अगर लखनऊ को कोलकाता हरा देगी तो फिर बैंगलोर और दिल्ली के मैच पर भी उन्हें निर्भर रहना पड़ेगा। कोलकाता को उम्मीद करनी होगी कि ये दोनों टीमें अपना अंतिम मैच हार जाएं। इसके बाद सभी टीमों के नंबर 14 हो जाएंगे और फिर नेट रन रेट के आधार पर प्लेऑफ का रास्ता तय होगा। नेट रनरेट पर बात आएगी तो फिर कोलकाता क्वालिफाई कर जाएगी।
ये भी पढ़ें- भारतीय सुपरस्टार Veer Mahaan को WWE रिंग में पीट-पीटकर किया गया 'अधमरा', मेन इवेंट में बवाल
Published on:
18 May 2022 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
