29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2022 RR vs MI: बटलर का शानदार अर्धशतक, राजस्थान ने मुंबई को दिया 159 रनों का लक्ष्य

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए हैं। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने बनाए। बटलर ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए 52 गेंद पर 4 सिक्स और 5 चौकों की मदद से 67 रन बनाए हैं।

1 minute read
Google source verification
butler.png

जोस बटलर ने अर्धशतकीय पारी खेली।

IPL 2022 RR vs MI : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वे सीजन का 44वां मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जा रहा है। मुंबाई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के शानदार अर्धशतक की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए हैं।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद धीमी रही। राजस्थान ने मात्र 26 के स्कोर पर अपना पहला विकेट देवदत्त पडिक्कल के रूप में खोया। पडिक्कल ऋतिक शौकीन की गेंद पर कीरोन पोलार्ड को कैच दे बैठे। उन्होंने 15 गेंद पर 15 रन बनाए।

इसके बाद, कप्तान संजू सैमसन (16) को कार्तिकेय ने कैच आउट कराया। वहीं, सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर और डेरिल मिशेल ने पारी को आगे बढ़ाया, जिससे 11 ओवरों के बाद राजस्थान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 78 रन पहुंच गया।

लेकिन मिशेल (17) डेनियल सैम्स की गेंद पर कैच आउट हो गए। इसके बाद, बटलर ने छक्कों की बारिश करते हुए 48 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। 16वें ओवर में शौकीन ने चार छक्के खाने के बाद बटलर (52 गेंदों में 67 रन) को अपना शिकार बना लिया। रियान पराग (3) बिना कमाल दिखाए पवेलियन लौट गए, जिससे राजस्थान का स्कोर 17.1 ओवर में पांच विकेट पर 130 रन हो गया। इस दौरान, अश्विन ने कुछ अच्छे शॉट लगाए।

20वां ओवर फेंकने आए मेरेडिथ ने तीन रन देकर अश्विन (21) ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया, जिससे राजस्थान ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए। शिमरोन हेटमायर 6 रन बनाकर नाबाद रहे। जोस बटलर ने 52 गेंद पर 4 सिक्स और 5 चौकों की मदद से 67 रन बनाए। अब मुंबई को सीजन की पहली जीत के लिए 159 रन बनाने होंगे।