
IPL 2022: KL Rahul scores 50th T20 half-century joins elite list
IPL 2022 : आइपीएल 2022 का 12 वा लीग मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल मैदान पर हुआ। इस मैच मे लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने एक रिकॉर्ड बनाया है। जो उनसे पहले केवल 5 भारतीय बल्लेबाज ही बना पाए है। वैसे लीग मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने हैदराबाद के खिलाफ एक कप्तानी पारी खेली और टीम के स्कोर को 169 रन तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। राहुल ने धीरे और संयम से बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों पर 68 रन बनाए और इस दौरान 1 सिक्स व 6 चौके लगाए। राहुल की इस पारी ने एक तरफ जहां टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई का तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने टी ट्वेंटी क्रिकेट में खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
यह भी पड़े - IPL 2022 : इस सीजन का पहला शतक मारने वाले जॉस बटलर, जाने कितनी संपति के है मालिक
करियर की 50 टी ट्वेंटी हाफ सेंचुरी
लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 68 रन की पारी खेली और ये उनके टी ट्वेंटी करियर का 50 वा अर्धशतक था। वैसे भारत की तरफ से टी ट्वेंटी क्रिकेट में 50 या फिर उससे ज्यादा शतक लगाने का कमाल केएल राहुल से पहले पांच बल्लेबाजों ने किया है। इन बल्लेबाजों में विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, गौतम गंभीर और सुरेश रैना शामिल हैं। लेकिन हैदराबाद के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगा कर केएल राहुल भी इन दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इसके अलावा भारत की तरफ से टी ट्वेंटी क्रिकेट में 50 अर्धशतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए।
सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाए है कोहली ने
टी ट्वेंटी में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में पहले नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं, जिन्होंने 75 बार ये कमाल किया है। वही उनके अलावा 69 अर्धशतक के साथ रोहित शर्मा दूसरे नंबर, शिखर धवन तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 63 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा 53 अर्धशतक के साथ गौतम गंभीर चौथे स्थान पर और सुरेश रैना 51 अर्धशतक लगाकर पांचवे नंबर पर है। और अब केएल राहुल भी इस क्लब में शामिल हो गए हैं।
भारत की तरफ से टी-ट्वेंटी क्रिकेट में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज
75 विराट कोहली
69 रोहित शर्मा
63 शिखर धवन
53 गौतम गंभीर
51 सुरेश रैना
50 केएल राहुल
यह भी पड़े - IPL 2022 : किसी अप्सरा से कम नहीं हैं आंद्रे रसेल की वाइफ, हॉटनेस देखकर हो जाएंगे दीवाने!
Updated on:
05 Apr 2022 01:12 pm
Published on:
05 Apr 2022 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
