
RCB की नई जर्सी बहुत खास
IPL 2022 RCB vs SRH : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 54 वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। साथ ही दोनों ही टीमें इस मैच में प्लेऑफ की रेस में एक दूसरे से आगे बढ़ने के लिए मैच खेलने उतरेंगी लेकिन इस मैच में एक आकर्षण का केंद्र है वह है हरी जर्सी।
ग्रीन जर्सी पहनने का कारण
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक नए अवतार में देखने को मिलेगी। बैंगलोर मैच में अपनी लाल जर्सी की बजाय हरी जर्सी में नजर आएगी। आरसीबी की हरी जर्सी पहनने के पीछे क्या वजह है और वह क्यों हैदराबाद के खिलाफ हरी जर्सी पहन के मैच खेलने के लिए उतरेगी। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।
गौरतलब है कि आरसीबी इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के अपने ग्रुप स्टेज मुकाबले में हरे रंग की जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी। बता दें कि रेड आर्मी, प्रत्येक संस्करण अपने ग्रुप स्टेज मैचों में से एक मुकाबले में हरे रंग की जर्सी पहनकर मैदान में उतरती है। आरसीबी ने यह पहल 2011 में शुरू की और तब से यह उनके अभियान का एक स्थायी हिस्सा बन गया है। इस साल आरसीबी के खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ धरती को स्वच्छ और हरा-भरा रखने के बारे में जागरूक करने और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए इस जर्सी को पहनेंगे। इस खबर की जानकारी आरसीबी की टीम ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए दी।
बैंगलोर के पास अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने का होगा मौका
आईपीएल 2022 में आरसीबी की बात करें तो वह फिलहाल 11 मैचों में छह जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। कप्तान फाफ डु प्लेसिस और पूर्व कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ मैचों में रन बनाने में कामयाब रहे हैं। बल्लेबाजों को और बड़ी जिम्मेदारी लेते हुए रन बनाने होंगे। आज के मैच में आरसीबी को अपने तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और स्पिनर वानिंदु हसरंगा से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
Published on:
08 May 2022 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
