
अश्विन ने किया कमाल
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravi Ashwin) ने अपने करियर में एक और बड़ी उपबल्धि हासिल कर ली है। बीत रात राजस्थान और बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला गया था। राजस्थान ने शानदार जीत इस मुकाबले में हासिल की थी। अश्विन ने इस मुकाबले में बैंगलोर के तीन विकेट चटकाए। अश्विन ने IPL इतिहास में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए। अब अश्विन एक खास लिस्ट में शामिल हो गए है।
भारतीय गेंदबाज अश्विन ने किया कमाल
IPL इतिहास में 150 विकेट चटकाने वाले 6वें भारतीय गेंदबाज अश्विन बने। भारत की तरफ से टॉप पर अमित मिश्रा मौजूद हैं और उनके नाम 166 विकेट है। इसके बाद पीयूष चावला का नंबर आता है। चावला ने 157 विकेट चटकाए है। तीसरे नंबर पर युजवेंद्र चहल मौजूद है। उन्होंने 157 विकेट लिए है। चौथे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार मौजूद है। उन्होंने 151 विकेट लिए है। पांचवें नंबर पर हरभजन सिंह है और उन्होंने 150 लिए। इसके बाद अश्विन का नंबर आता है। अश्विन जल्द ही इस लिस्ट में और आगे चले जाएंगे।
ड्वेन ब्रावो टॉप पर कायम
IPL में अगर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की बात करें तो फिर इसमें चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो का नाम सबसे ऊपर आता है। ब्रावो अभी तक 181 विकेट ले चुके हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर लसिथ मलिंगा का नाम आता है। उन्होंने 170 विकेट हासिल किए है। अश्विन ने अपने करियर में ये बड़ा आंकड़ा पार किया है। बहुत कम गेंदबाजों को ये सौभाग्य प्राप्त होता है। एक स्पिनर के रूप में अश्विन ने अभी तक जबरदस्त गेंदबाजी की है।
Published on:
27 Apr 2022 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
