5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2022: Rajasthan Royals का यह खिलाड़ी RCB के सपने Ee Sala Cup Namde को कर सकता है चकनाचूर

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का आज क्वालीफायर-2 मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो का मैच है। गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में शुरू होने वाले इस मुकाबले से पहले राजस्थान रॉयल्स का एक खिलाड़ी आरसीबी के जीत के सपने को चकनाचूर कर सकता है

2 min read
Google source verification
rr_vs_rcb.jpg

RR vs RCB

IPL 2022 RR VS RCB: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का क्वालीफायर 2 मुकाबला राजस्थान रॉयल (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच होने जा रहा है। यह मुकाबला काफी ज्यादा खास है, दोनों टीमों के लिए ही यह करो या मरो का मैच है। जो भी टीम आज का मैच हारी, वह सीधे घर और जीतने वाली टीम 29 मई को गुजरात टाइटंस (GT) के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगी। हालांकि इस मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) का एक खिलाड़ी आरसीबी (RCB) के जीत के सपने को चकनाचूर कर सकता है। साथ ही इस सीजन में यह खिलाड़ी कमाल का प्रदर्शन कर रहा है और राजस्थान को अपनी करिश्माई गेंदबाजी से कई मैच जिता जिता चुका है। तो कौन है यह खिलाड़ी जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

ये भी पढ़ें - Andrew Symonds को आज दी जाएगी अंतिम विदाई, पोंटिंग गिलक्रिस्ट समेत दिग्गज होंगे कार्यक्रम में शामिल

RR के लिए ये खिलाड़ी होगा तुरुप का इक्का -

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मैच में यूजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) काफी ज्यादा असर डाल सकते हैं। हालांकि चहल के पिछले आंकड़े आरसीबी के खिलाफ चीख-चीख कर गवाही दे रहे हैं। इस सीजन के 13वें मैच में चहल ने RCB के खिलाफ चार ओवर में 15 रन देकर दो विकेट झटके थे। उन्होंने आरसीबी के कप्तान फाफ को आउट कर शुरुआती झटका दिया था। अगर यूज़वेंद्र चहल की फिरकी आज के मैच में चली तो वह है आरसीबी के जीत के सपने को चकनाचूर करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।


इस सीजन कमाल का किया है प्रदर्शन -

बता दें कि आरसीबी छोड़ने के बाद यूज़वेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL IN IPL 2022) के ऊपर IPL 2022 का अजब ही रंग चढ़ा है। उनकी गेंदबाजी में धार दिख रही है। इस फिरकी गेंदबाज ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है, अभी तक IPL 2022 में चहल 26 विकेट से अपने नाम कर चुके हैं। साथ ही पर्पल कैप (Purple Cap) की रेस में पहले स्थान पर बने हुए हैं। अगर चहल की फिरकी आज चली तो आरसीबी का जीतना मुश्किल है और उसका "Ee Sala Cup Namde" का सपना टूट जाएगा।

ये भी पढ़ें - इतने महंगे बल्ले से खेलते हैं विराट कोहली, देखें कीमत और खूबियां