27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2022, RCB vs SRH: एकतरफा मुकाबले में बैंगलोर 9 विकेट से हारा, हैदराबाद ने लगातार 5वीं जीत हासिल कर बनाया रिकॉर्ड

हैदराबाद के खिलाफ बैंगलोर को इस बार करारी हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद ने 9 विकेट से बैंगलोर को हराकर अंकतालिका में लंबी छलांग लगाई। जानिए हैदराबाद के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने क्या कमाल किया।

less than 1 minute read
Google source verification
ipl 2022 srh vs rcb final match report

फोटो क्रेडिट-IPL

IPL 2022 के 36वें मुकाबले में हैदराबाद सनराइजर्स ने रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को 9 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 16.1 ओवरों में 68 रन बनाए। बैंगलोर की बल्लेबाजी पूरी तरह इस बार ढह गई। जवाब में हैदराबाद की टीम ने ये लक्ष्य आसानी से 8 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।


बैंगलोर की बल्लेबाजी हुए फेल

बैंगलोर की शुरूआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। दूसरी ओवर में ही कप्तान डू प्लेसी पवेलियन की तरफ चल दिए। इसके बाद किंग कोहली मैदान पर उतरे। ऐसा लगा कि वो इस बार लंबी पारी खेलेंगे लेकिन पहली बॉल पर वो भी शून्य पर आउट हो गए। अनुज रावत, मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक भी रन नहीं बना पाए। कोई भी बड़ी पारी खेल नहीं पाया। हैदराबाद के गेंदबाजों ने इस बार जबरदस्त गेंदबाजी की। बैंगलोर की तरफ से सबसे ज्यादा रन प्रभुदेशाई ने 15 रन बनाए। हैदराबाद की तरफ से नटराजन ने 3, मार्को जेनसन ने 3, सुचित ने 2, भुवनेश्वर कुमार ने 1 और उमरान मलिक ने 1 विकेट लिया।


हैदराबाद की लगातार 5वीं जीत

आसान 69 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने ताबड़तोड़ शुरूआत की। बैंगलोर के गेंदबाज अभिषेक शर्मा और केन विलियमसन के सामने बेबस नजर आए। हैदराबाद ने शुरूआती छह ओवर में ही बिना विकेट खोए 56 रन बना दिए थे। अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में 47 रन की पारी खेली और वो हर्षल पटेल का शिकार हुए। केन विलियमसन ने 17 गेंदों में 16 रन बनाए। हैदराबाद ने 8 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 72 बनाकर ये मैच जीत लिया। हैदराबाद की ये लगातार 5वीं जीत है। इससे पहले मुंबई इंडियंस के नाम ये रिकॉर्ड है, मुंबई ने लगातार सात जीत हासिल की थी।