
आरसीबी की लगातार दूसरी हार के बाद ट्विटर पर फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन
IPL 2022 RR vs RCB : आईपीएल के 39 वें मुकाबले में राजस्थान ने बेंगलुरु को 29 रनों से हरा दिया है। इससे पहले टॉस जीतकर बेंगलुरु ने गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने रियान पराग के 56 रनों की बदौलत टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए।
जबाब में बेंगलुरु की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 115 रनों पर ऑल आउट हो गई। बेंगलुरु की यह लगातार दूसरी हार है। आरसीबी की इस हार के बाद ट्विटर पर फैंस मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। राजस्थान के गेंदबाजों के आगे बेंगलुरु की बल्लेबाजी एकदम बिखरी हुई नजर आई। दिग्गज विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस रन नही बना सके और बेंगलुरु को मैच गंवाना पड़ा।
आरसीबी की लगातार दूसरी हार
राजस्थान ने जीत के लिए बैंगलोर के सामने 145 रनों का लक्ष्य रखा, जबाब में बैंगलोर निर्धारित ओवर में मात्र 115 रनों पर ऑल आउट हो गई। इससे पहले बैंगलोर की शुरुआत ठीक नहीं रही, विराट कोहली 9, फाफ डु प्लेसेस 23, रजत पाटीदार 16 और ग्लेन मैक्सवेल शून्य पर आउट हो गए हैं। राजस्थान की तरफ से कुलदीप सेन ने 4, इसके अलावा रवि अश्विन को 3 और प्रसिद्ध कृष्णा को 2 विकेट मिले।
आरसीबी की यह लगातार दूसरी हार है। इस जीत के साथ राजस्थान अंक तालिका 8 मैचों में छह जीत दो हार के साथ 12 अंक लिए पहले स्थान पर पहुंच गई है वहीं आरसीबी 9 मैचों में 5 जीत और चार हार के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवे नंबर पर मौजूद है।
अब तो तू खुश हैं ना
राजस्थान पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 मैच जीती हैं।
विराट की फॉर्म और केजीएफ नेशनल चर्चा का विषय बना हुआ हैं
कभी कभी लगता है अपुन ही सब कुछ हैं
अभी तो हमें और ज़लील होना हैं
राजस्थान के फैंस के लिए
न बटलर की बैटिंग से न चहल के विकेट से RR जीता है तो पराग के भीहू से
Updated on:
27 Apr 2022 07:26 am
Published on:
26 Apr 2022 11:48 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
