
Umran Malik अभी टीम इंडिया के लायक नही हैं! दिग्गज ने कही ये बड़ी बात
IPL 2022 : आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाद उमरान मलिक (Umran Malik) इन दिनों अपनी तेज रफ्तार से कहर ढाह रहे हैं। उनकी घातक गेंदबाजी का शिकार कई बड़े बल्लेबाज भी हुए हैं। उनकी तेज गेंदबाजी से प्रभावित होकर क्रिकेट फैन्स मांग करने लगे हैं कि उमरान मलिक को टीम इंडिया में शामिल किया जाए। वही उमरान मलिक की तेज गेंदबाजी पर भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक बड़ा बयान दिया है।
उमरान को लेकर कही ये बड़ी बात
भारतीय टीम के लिए तीनो फॉर्मेट खेल चुके दिग्गज और स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) उमरान मलिक की रफ्तार से प्रभावित नहीं है। उन्होंने हाल में ही मलिक के गेंदबाजी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। गौरतलब है कि मोहम्मद शमी लंबे समय से टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं। इसके अलावा शमी सालों से आईपीएल खेल रहें।
इस साल आईपीएल में वह गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं और यहां भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है। हाल ही में जब उनसे जब उमरान मलिक को लेकर सवाल किया गया था उन्होंने कहा कि फिलहाल इस युवा को टीम इंडिया के लायक एक बेहतर और परिपक्व गेंदबाज बनने में समय लगेगा।
यह भी पढ़ें - मौजूदा सीजन के 2 बेहतरीन कप्तान, जो संभाल सकते हैं भारतीय टीम की कमान, एक है MS Dhoni का वारिस
मोहम्मद शमी ने उमरान की रफ्तार के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं मानता हूं कि उनके पास रफ्तार है, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर, मैं गति का बड़ा फैन नहीं हूं। मेरा मानना है कि यदि आप 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं और गेंद को रिवर्स (स्विंग) दोनों तरह से घुमा सकते हैं, तो यह बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए काफी है। उनके पास हैरान करने वाली गति है लेकिन उन्हें अभी भी परिपक्व होने के लिए कुछ और समय चाहिए। उन्होंने आगे कहा, ‘उसके पास गति जरूर है, लेकिन जैसे-जैसे वह मैच खेलता जाएगा। वह गति के साथ अन्य पहलूओं के बारे में भी सीखता जाएगा'
आईपीएल 2022 में उमरान मलिक का प्रदर्शन-
उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में अभी तक 11 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने कुल 15 विकेट निकाले हैं। 25 रन देकर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ रहा। इस दौरान मलिक का औसत 24.26 का रहा। आज सनराइजर्स हैदराबाद का कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ मैच है और उनकी गेंदबाजी भी आज आकर्षण का केंद्र जरूर होगी।
यह भी पढ़ें - IPL 2022 : 2 खिलाड़ी जिनकी सैलरी तो राजाभोज जैसी, लेकिन प्रदर्शन गंगू तेली जैसा
Updated on:
14 May 2022 05:07 pm
Published on:
14 May 2022 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
