27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बटलर ने 800 रन बनाए हैं, मैं ओपनर होता तो 1600 रन बना चुका होता’- Yuzvendra Chahal का वायरल वीडियो

राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक खास वीडियो पोस्ट किया। इसमें दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल बड़ी बात कह रहे हैं। जानिए उन्होंने तेज गति से फेंकने को लेकर क्या बयान दिया।

2 min read
Google source verification
ipl 2022 yuzvendra chahal says opener scored 1600 runs

चहल ने कही मजेदार बात

IPL 2022 अभी तक भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए अच्छा रहा है। सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज चहल है। चहल अक्सर अपनी मस्ती के लिए जाने जाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जोश बटलर के पास इस समय ऑरेंज कैप है। बटलर के साथ अक्सर चहल मजाक करते रहते हैं। एक ऐसा ही वीडियो फिर वायरल हो गया है।

युजवेंद्र चहल ने दिया बहुत बड़ा बयान

चहल ने अपनी गेंदबाजी के साथ ही जोस बटलर के साथ अपनी मस्ती को लेकर भी खूब चर्चा हासिल की है। उन्होंने लगातार बटलर के साथ ओपनिंग करने की बातें की हैं। राजस्थान के सोशल मीडिया एकाउंट पर एक खास वीडियो चहल का पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में चहल ने कहा कि, बटलर ने 800 रन बनाए हैं लेकिन मैं ओपनर होता तो 1600 रन बना चुका होता। मैं ऑफ स्पिन भी फेंक लेता हूं। मेरे पास बहुत ज्यादा गति है। आपको पहली गेंद 115 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकनी होती है, इसके बाद लोगों को लगता है कि ये तो छोटा बच्चा है और ये क्या गेंदबाजी करेगा। इसके बाद अगली गेंद एकदम से तेज फेंककर बल्लेबाज को आउट करना होता है। मैं भी आराम से 165 की रफ्तार से गेंद फेंक सकता हूं।

ये भी पढ़ें- IPL 2022 में RCB की हार के जिम्मेदार Virat Kohli, दिग्गज ने गुस्सा दिखाते हुए लगाए आरोप

गुजरात और राजस्थान के बीच होगा IPL 2022 का फाइनल मुकाबला

चहल ने इस सीजन राजस्थान के लिए खेलते हुए शानदार गेंदबाजी की है। इस सीजन खेले 16 मैचों में चहल ने 26 विकेट हासिल किए हैं। फिलहाल हसरंगा के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज चहल हैं। गुजरात और राजस्थान के बीच IPL 2022 का फाइनल मुकाबला होगा। चहल के पास यहां पर हसरंगा से आगे निकलने का मौका होग। इस मैच में चहल एक विकेट भी हासिल करते हैं तो पर्पल कैप पर अपना नाम लिखवा लेंगे।

ये भी पढ़ें- WWE में भारतीय सुपरस्टार Veer Mahaan ने फिर भरी हुंकार, कहा- 'रिंग में सबको तहस-नहस कर दूंगा'