5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL Media Rights E-Auction: BCCI पर हुई पैसों की झमाझम बारिश, करोड़ो में बिके मीडिया राइट्स, आसान भाषा मे समझे A,B, C और D पैकेज के बारें में

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल के अगले 5 सालों के प्रसारण को 4 पैकेज में बांटा गया है। जिसमें ए,बी,सी और डी शामिल है। सोमवार को ही लगी बोली में ए और बी पैकेज सेल हो चुका है और यह कीमत करोड़ों में है

2 min read
Google source verification
IPL Media Rights Latest Update

IPL Media Rights Latest Update

IPL Media Rights E Auction latest update: आज दिनभर आईपीएल मीडिया राइट्स की खबरें हर किसी के जुबान पर थी। हर कोई जानना चाहता है कि मीडिया राइट्स किसने खरीदें, किसको मिले और क्रिकेट फैंस कहां पर मैच देख पाएंगे? इन्हीं सवालों का जवाब आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आपको बता दें कि IPL 2022 तक के प्रसारण के राइट डिजनी प्लस हॉटस्टार के पास से थे, जोकि आईपीएल 2022 खत्म होने के बाद यह राइट्स भी खत्म हो गए। अब अगले 5 सालों के लिए आईपीएल मीडिया राइट्स की बिकावली जारी है। गौरतलब है कि बीसीसीआई (BCCI) ने अगले 5 सालों के लिए आईपीएल के 410 मैचों को 4 पैकेज में बांटा है जिसमें पैकेज A,B,C और D शामिल है।

क्या है पैकेज A,B,C और D

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने आईपीएल के अगले 5 सालों के प्रसारण अधिकार को चार पैकेज में बांटा है। जिसमें पैकेज ए, पैकेज बी, पैकेज सी, और पैकेज डी शामिल है। आपको बता दें कि पैकेज A में भारतीय उपमहाद्वीप के टीवी राइट्स शामिल है जबकि पैकेज B में भारतीय उपमहाद्वीप के डिजिटल राइट्स शामिल हैं। वहीं पैकेट C की बात करें तो इसमें non-exclusive डिजिटल राइट्स है जिसमें कुल 18 मुकाबले शामिल हैं। इसमें आईपीएल का पहला, फाइनल, 3 प्लेऑफ मुकाबले और कुछ वीकेंड के डबल मुकाबले शामिल हैं। वहीं पैकेज D की बात करें तो इसमें भारत के अलावा बाकी दुनिया में टीवी और डिजिटल के राइट्स शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - South Africa के खिलाफ Bhuvneshwar Kumar ने रचा इतिहास, T20i मे ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज

आईपीएल ने तोड़ा रिकॉर्ड

गौरतलब है कि आईपीएल के अगले 5 साल के मीडिया राइट्स की कीमत 44075 करोड रुपए पहुंच गई है। इसमें कुल 410 मैच शामिल हैं। मीडिया खबरों के अनुसार टीवी राइट्स 23575 करोड में बिके हैं, जबकि डिजिटल राइट्स जो पैकेज B में शामिल थे वह 20500 करोड में बिके हैं। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर किस कंपनी को यह राइट्स मिले हैं इसकी घोषणा होना बाकी है। सोशल मीडिया के अनुसार टीवी अधिकार सोनी जबकि डिजिटल अधिकार रिलायंस की Vaicom 18 को मिलते हुए नजर आ रहे हैं।

जिस हिसाब आईपीएल के अगले 5 सालों के लिए बोली लगी है उसमें पैकेज A टीवी के प्रति मैच से बीसीसीआई को 57.5 करोड रुपए की कमाई होगी और वहीं पैकेज B के डिजिटल अधिकार से बीसीसीआई को 50 करोड़ रुपए की आय होगी। इसके साथ ही भारत दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग बन गई है।

यह भी पढ़ें - KL Rahul और Virat Kohli को वर्ल्ड कप के टॉप 3 में मैं नही देखता- गौतम गंभीर