
Ipl records most fifties
IPL Records : विश्व विख्यात आईपीएल एक बेहद शानदार और फटाफट क्रिकेट लीग है। हर साल इसका आयोजन बीसीसीआई करता है। अभी तक इस टूर्नामेंट के 14 सीजन खेले जा चुके हैं और 15 वें सीजन की शुरूआत 26 मार्च से हो चुकी है। इस बार आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा। आईपीएल की बात करें तो बहुत से देशी विदेशी खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में ढेर सारे रन बनाए हैं। जिसमें क्रिस गेल, डेविड वार्नर, विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी आदि के नाम आपने सुनें होंगे। लेकिन आज, इस आर्टिकल में हम आपको आईपीएल इतिहास के ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा 50 जड़े हैं। आइए शुरू करते हैं
नंबर 1) डेविड वार्नर
ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में पहले नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने अभी तक खेले गए अपने 145 मुकाबलों में अर्थशतकों का अर्धशतक बनाया है यानी उन्होंने अभी तक आईपीएल में 50 अर्धशतक जड़े हैं।
नंबर 2) शिखर धवन
गब्बर के नाम से मशहूर टीम इंडिया के स्टार ओपनर लेफ्ट हैंड बल्लेबाज शिखर धवन इस सूची में दूसरे नंबर पर मौजूद है। शिखर धवन ने 196 मैच की 195 पारियों में आईपीएल में 44 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा शिखर धवन कई आईपीएल फ्रेंचाइजी की तरफ से खेल चुके हैं, जिसमें दिल्ली कैपिटल, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद शामिल हैं। IPL 2022 में वह पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
नंबर 3) विराट कोहली
रन मशीन के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इस सूची में तीसरे नंबर पर मौजूद है। आपको बता दें क्रिकेट में शायद ही ऐसा कोई रिकॉर्ड हो जो विराट कोहली ने अपने नाम ना किया हो। आईपीएल में अर्धशतक लगाने के मामले में वह तीसरे नंबर पर मौजूद है। उन्होंने 211 मैच की 203 पारियों में अभी तक 42 अर्धशतक लगाए हैं।
नंबर 4) रोहित शर्मा
हिटमैन के नाम से मशहूर और भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा इस सूची में चौथे नंबर पर मौजूद है उन्होंने 217 मैचों की 212 पारियों में कुल 40 अर्धशतक लगाए हैं।
नंबर 5) सुरेश रैना
एक समय मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर थे, लेकिन अब उन्हें विराट कोहली और शिखर धवन ने पीछे छोड़ दिया है। आईपीएल 2022 में हुई नीलामी में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला और इस सीजन में वह आईपीएल में कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं। सुरेश रैना ने आईपीएल में अपने खेलें 205 मुकाबलों की 200 पारियों में कुल 39 अर्धशतक लगाए हैं।
यह भी पढ़े - IPL 2022 GT vs SRH : गुजरात जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी, तो हैदराबाद को होगी दूसरी जीत की तलाश...
Updated on:
11 Apr 2022 01:30 pm
Published on:
11 Apr 2022 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
