
Royal Challengers Bangalore
IPL 2022 Royal Challengers Bangalore Full Squad And Players List : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु लंबे समय से आईपीएल खेल रही है लेकिन, टीम को अपने पहले खिताब का इंतजार है। टीम में टीम में बड़े- बड़े स्टार प्लेयर्स शामिल हैं, लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिल पाई है। इस बार टीम अपना पहला खिताब जीतने की कोशिश करेगी। आईपीएल का तीसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स बनाम खेला जाएगा। यह शाम साढ़े सात बजे डीवाई पाटिल स्टेडियम होगा। विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, डेल स्टेन जैसे महान क्रिकेटर्स भी आरसीबी को कोई खिताब नहीं जिता पाए। विराट कोहली ने पिछले सीजन आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी। इस बार फॉफ डुप्लेसिस को टीम का कप्तान बनाया गया है।
आरसीबी ने तीन बार खेला है फाइनल
आरसीबी की टीम ने अब तक तीन बार आईपीएल का फाइनल खेला है। ये टीम साल 2009, 2011 और फिर 2016 सीजन में फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन इस टीम ने एक भी मौके पर खिताब नहीं जीता है।
यह भी पढ़ें : IPL 2022 : डेट, टाइमिंग से लेकर वेन्यू तक जानें IPL 15 का पूरा शेड्यूल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का फुल स्क्वाड
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडोर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, लवनीथ सिसोदिया और सिद्धार्थ कौल।
जानिए कब, कहां, किसके साथ होगी भिड़ंत..
27 मार्च : 7.30 बजे, पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, डीवाई पाटिल स्टेडियम
30 मार्च : 7.30 बजे, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, डीवाई पाटिल स्टेडियम
5 अप्रैल : 7.30 बजे, राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, वानखेडे स्टेडियम
9 अप्रैल: 7.30 बजे, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस, एमसीए स्टेडियम पुणे
12 अप्रैल: 7.30 बजे, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, डीवाई पाटिल स्टेडियम
16 अप्रैल : 7.30 बजे, दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वानखेडे स्टेडियम
19 अप्रैल : 7.30 बजे, लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर डीवाई पाटिल स्टेडियम
23 अप्रैल : 7.30 बजे, रॉयल चैलेंजर्स बनाम बैंगलोर सनराइजर्स हैदराबाद ब्रेबॉर्न स्टेडियम
26 अप्रैल : 7.30 बजे, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स एमसीए स्टेडियम, पुणे
30 अप्रैल : 3.30 बजे, गुजरात टाइटंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ब्रेबॉर्न स्टेडियम
4 मई : 7.30 बजे, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स एमसीए स्टेडियम, पुणे
8 मई : 3.30 बजे, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वानखेडे स्टेडियम
13 मई : 7.30 बजे, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स, ब्रेबॉर्न
14 मई : 7.30 बजे, कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद एमसीए स्टेडियम, पुणे
19 मई : 7.30 बजे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटंस, वानखेडे स्टेडियम
2011 आईपीएल की तरह होगा सीजन 15
इस बार आईपीएल में 10 खेल रही है, जिनको दो ग्रुप में बांटा गया है। 2011 के बाद आईपीएल इतिहास में ऐसा मौका दूसरी बार आया है जब टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है।
ग्रुप A : मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स।
ग्रुप B : चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स।
Updated on:
25 Mar 2022 02:25 pm
Published on:
24 Mar 2022 10:02 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
