
जगदीश सुचित ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
IPL 2022 RCB VS SRH: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस मैच में हैदराबाद के फिरकी गेंदबाज जगदीश सुचित ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। सुचित ने मैच की पहली गेंद पर बेंगलुरु के दिग्गज सलामी बल्लेबाज विराट कोहली को डक पर आउट किया।
बनाया ये रिकॉर्ड -
आईपीएल की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले सुचित तीसरे स्पिनर बन गए हैं। 10 साल बाद किसी भी स्पिनर ने मैच की पहली गेंद पर विकेट लिया है। इससे पहले साल 2012 में करेबियाई ऑलराउंडर मार्लन सैमुअल्स ने मैच की पहली गेंद पर विकेट लिया था। वहीं 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए केविन पीटरसन ने भी ऐसा किया था।
कोहली डक पर आउट -
इस मैच में कोहली गोल्डन डक पर आउट हुए। यह उनका इस सीजन का तीसरा गोल्डन डक था। बता दें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में बेंगलुरु कप्तान फाफ डु प्लेसिस के नाबाद 73 और रजत पाटीदार के 48 रनों की मदद से बेंगलुरु ने हैदराबाद को 193 रनों का लक्ष्य दिया है।
डु प्लेसिस और पाटीदार की साझेदारी
डु प्लेसिस और पाटीदार ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 73 गेंदों पर 105 रनों की साझेदारी की। पारी के अंत में डु प्लेसिस ने आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 50 गेंदों में 73 रन और कार्तिक एक चौके और चार छक्कों की मदद से 8 गेंदों में 30 रन बनाकर नाबाद रहे।
हैदराबाद के लिए सुचित ने दो और कार्तिक त्यागी ने एक विकेट लिए।
Published on:
08 May 2022 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
