
नई दिल्ली। IPL 2021 में राजस्थान रॉयल्स का भले ही खराब दौर चल रहा है, लेकिन फ्रेंचाइजी ने कोरोना प्रभावित लोगों की सहायता के लिए दिल खोलकर दान दिया है। खबर है कि राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी ने 7.5 करोड़ रुपए बतौर मदद डोनेट किए हैं। भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है। राजस्थान रॉयल्स के मालिकों और टीम मैनेजमेंट ने यह धनराशि जुटाई है। राजस्थान रॉयल्स फाउंडेशन और ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट मिलकर कोरोना की जंग में अपना सहयोग दे रहे हैं। ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट भारत सरकार के साथ मिलकर काम करता है।
रॉयल्स ने बढ़ाया मदद को हाथ
राजस्थान रॉयल्स ने धनराशि की घोषणा करते हुए कहा कि हमें बेहद खुशी है कि कोविड-19 वायरस से प्रभावित लोगों की मदद के लिए तुंरत मदद पहुंचाने के लिए कोविड राहत के लिए 7.50 करोड़ रुपए का योगदान दिया है। फ्रेंचाइजी ने बताया कि खिलाडिय़ों, टीम मालिकों और मैनेजमेंट ने यह कोष जुटाया है और राजस्थान रॉयल्स की कल्याणकारी संस्था रॉयल राजस्थान फाउंडेशन और ब्रिटिश एशियाई ट्रस्ट के साथ काम कर रही है। फ्रेंचाइजी का कहना है इस संकट के समय मालिकों और टीम के साथ आने से कोरोना से निपटने में मदद मिलेगी।
पैट कमिंस और ब्रेट ली भी दे चुके है दान
हाल ही कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की ओर से आईपीएल खेल ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भी कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद के लिए 38 लाख और कमेंट्री पैनल में शामिल ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भी 41 लाख रुपए का डोनेशन दिया था।
आईपीएल पर भी कोरोना कहर
कोरोना का असर आईपीएल 2021 पर भी हो रहा है। कई खिलाड़ी कोरोना के खौफ के चलते आईपीएल छोड़ चुके हैं तो कई इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इतना ही नहीं अभी तक कई खिलाड़ी और उनके परिजन इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
Published on:
29 Apr 2021 11:10 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
