16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मैं MS Dhoni और Rahul Dravid के स्टाइल को कॉपी नहीं करता हूं’- युवा कप्तान का चौंकाने वाला बयान

युवा कप्तान ने धोनी और द्रविड़ को लेकर इस बार बड़ा बयान दिया है। इस क्रिकेटर की IPL 2022 में कप्तानी काफी चर्चा में रही थी। जानिए अपनी कप्तानी को लेकर क्या कहा?

2 min read
Google source verification

IPL 2022 में इस बार संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी शानदार अंदाज में की। टीम फाइनल में पहुंची। हालांकि गुजरात के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। संजू सैमसन ने अब अपनी कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। सैमसन ने कहा कि मैं मैदान में साधारण रहने की कोशिश करता हूं। उन्होंने ये भी कहा कि मेरी कप्तानी धोनी और राहुल द्रविड़ से काफी अलग है।


राजस्थान रॉयल्स ने इस साल IPL में अच्छा खेल दिखाया

राजस्थान रॉयल्स ने लीग मैचों में 14 में से 9 मैच जीते। टीम अंक तालिका में दूसरे स्‍थान पर रही। सबसे खास बात ये रही कि टीम साल 2008 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची। राजस्थान इस बार ट्राफी जीतने की पूरी उम्मीद कर रही थी लेकिन वो नाकाम रहे। हालांकि टीम ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। संजू सैमसन ने भी इस बार अच्छी कप्तानी की और अहम मौकों पर अच्छे निर्णय लिए। संजू ने जिस तरह शांत होकर टीम की कप्तानी की उसकी काफी तारीफ हो रही है। कई दिग्गजों ने उनकी कप्तानी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी।

ये भी पढ़ें- IPL 2022 जीतने के बाद मालदीव की सैर पर निकला धुरंधर बल्लेबाज, फिशिंग करते हुए शानदार तस्वीर शेयर की

संजू सैमसन ने दिया बड़ा बयान

पिछले साल राजस्थान रॉयल्स का कप्तान संजू को नियुक्त किया गया था। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने फिल्म डायरेक्टर बेसिल जोसेफ से बातचीत के दौरान बड़ा बयान दिया और कहा, मैं द्रविड़ या धोनी या फिर किसी और से अलग हूं। मैं जितना हो सके साधारण रहने की कोशिश करता हूं। मैं टीम का मूड देखता हूं। टीम हमेशा खेलने के लिए उत्साहित रहती है और उन्हें कुछ भी बताने की जरूरत नहीं रहती है। हर कोई अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है। मैं धोनी और द्रविड़ को पसंद करता हूं लेकिन इनकी स्टाइल कॉपी नहीं करता हूं।

ये भी पढ़ें- Rishabh Pant की कप्तानी देखकर अपना सिर खुजलाता रह गया, बहुत गलतियां की, दिग्गज का बयान