scriptशोएब अख्तर बोले-IPL में अगर एक साल पैसा नहीं कमाने से कोई मुसीबत नहीं आ जाएगी | Shoaib Akhtar reacts after IPL 2021 gets Suspended due to Corona | Patrika News
आईपीएल

शोएब अख्तर बोले-IPL में अगर एक साल पैसा नहीं कमाने से कोई मुसीबत नहीं आ जाएगी

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी बीसीसीआई के फैसले का समर्थन किया है। शोएब अख्तर ने कहा कि महामारी के समय तमाशा नहीं किया जा सकता है।

May 06, 2021 / 10:24 am

Mahendra Yadav

shoaib_akhtar.png
आईपीएल की चार टीमों में कोरोना संक्रमण फैलने और कुछ खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया है। कई खिलाड़ी आईपीएल 2021 को स्थगित करने के फैसले का समर्थन कर रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी बीसीसीआई के फैसले का समर्थन किया है। शोएब अख्तर ने कहा कि महामारी के समय तमाशा नहीं किया जा सकता है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को आईपीएल के 2021 सीजन को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का फैसल किया।
एक साल पैसा नहीं कमाया तो मुसीबत नहीं आ जाएगी
शोएब अख्तर ने अपने यू ट्यूब चैनल पर कहा कि इस समय हिंदुस्तान में राष्ट्रीय आपदा आई हुई है। भारत में हर दिन कोरोना के लाखों केस आ रहे हैं और हर दिन करीब 10 से 12 हजार लोग मर रहे हैं। ऐसे समय में आईपीएल नहीं हो सकता। साथ ही उन्होंने कहा कि खेल तमाशा नहीं हो सकता। आईपीएल में लोग 2008 से ही खूब पैसा बना रहे हैं। अगर एक साल पैसा नहीं कमाया तो कोई मुसीबत नहीं आ जाएगी।
यह भी पढ़ें— IPL के चेयरमैन ने बताया टूर्नामेंट के बचे हुए मैच टी20 वर्ल्ड कप से पहले या बाद में कराए जाएंगे

bcci.png
पीएसएल का बायो बबल भी फ्लॉप रहा
साथ ही पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि यह राष्ट्रीय आपदा है। साथ ही उन्होंने बताया कि हमने पीएसएल में बायो बबल बनाया जो फ्लॉप रहा। हिन्दुस्तान ने बायो बबल बनाया और वह भी फ्लॉप रहा। यह समय लोगों की जान बचाने का है। इसकी जगह कोई अन्य दूसरी बात नहीं हो सकती। बीसीसीआई ने आईपीएल को स्थगित करके सही फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें— IPL 2021 में खेल रहे इंग्लैंड के 8 खिलाड़ी पहुंचे अपने देश, 3 अभी भी कतार में

आईपीएल में ये लोग हुए कोरोना संक्रमित
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) काशी विश्वनाथन, गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी, बल्लेबाजी कोच माइक हसी टीम बस का क्लीनर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उनके अलावा मंगलवार को ही सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋिद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा और कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज संदीप वारियर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

Home / IPL / शोएब अख्तर बोले-IPL में अगर एक साल पैसा नहीं कमाने से कोई मुसीबत नहीं आ जाएगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो