
CSK की तरफ से IPL इतिहास में शतक लगाने वाले बल्लेबाज
आईपीएल (IPL) इतिहास की जब भी सफलतम टीमों का नाम लिया जाएगा तो उसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का नाम जरूर शामिल होगा। क्योंकि यह टूर्नामेंट की बहुत ही ज्यादा शानदार टीम है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन करती आयी है। सीएसके ने अभी तक आईपीएल इतिहास में 9 बार फाइनल में जगह बनाई है और चार बार आईपीएल ख़िताब अपने नाम किया है। साथ ही सीएसके आईपीएल इतिहास की एक सफलतम और लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक है।
चेन्नई ने अभी तक 4 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है। सबसे पहले सीएसके ने आईपीएल 2010 में अपनी पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके बाद आईपीएल 2011 में एक बार फिर से सीएसके ने खिताब जीता। इसके बाद 2018 और 2021 में सीएसके ने दोबारा से आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की।
आईपीएल में सीएसके की तरफ से खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है क्योंकि इस टीम की कप्तानी विश्व के बेहतरीन कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी करते हैं। लेकिन इस साल उन्होंने कप्तानी रविंद्र जडेजा को सौंप दी है। इस आर्टिकल में हम आपको चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आईपीएल इतिहास में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के नाम बताने जा रहे हैं।
वैसे आपको बता दें अभी तक आईपीएल इतिहास में चेन्नई की तरफ से 9 बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं सबसे पहले शतक की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेफ्ट हैंड बल्लेबाज माइक हसी ने चेन्नई की तरफ से सबसे पहले शतक लगाया था और सबसे लास्ट शतक की बात करें तो 2021 के आईपीएल में रितुराज गायकवाड़ ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक जड़ अपनी टीम को मैच जिताया था।
चेन्नई की तरफ से आईपीएल में शतक लगाने वाले सभी बल्लेबाज
1) 2008 माइकल हसी बनाम किंग्स इलेवन
2) 2010 मुरली विजय बनाम राजस्थान रॉयल्स
3) 2012 मुरली विजय बनाम दिल्ली कैपिटल्स
4) 2013 सुरेश रैना बनाम पंजाब किंग्स
5) 2015 ब्रेंडन मैकुलम बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
6) 2018 अंबाती रायुडू बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
7) 2018 शेन वॉटसन बनाम राजस्थान रॉयल्स
8) 2018 शेन वॉटसन बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
9) 2021 रितुराज गायकवाड़ बनाम राजस्थान रॉयल्स
Published on:
30 Apr 2022 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
