scriptTop 5 खिलाड़ी, जिन्होंने खेले है सबसे ज्यादा T-20 अंतराष्ट्रीय मुकाबले | These player played most t20 matches | Patrika News

Top 5 खिलाड़ी, जिन्होंने खेले है सबसे ज्यादा T-20 अंतराष्ट्रीय मुकाबले

locationनई दिल्लीPublished: Apr 30, 2022 12:38:03 pm

Submitted by:

Mohit Kumar

आपको बता दें कि साल 2005 में टी-ट्वेंटी मैचों की शुरुआत हुई थी तब से लेकर अबतक सैंकड़ो टी ट्वेंटी मुकाबले खेले जा चुके हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि टी ट्वेंटी में सबसे ज्यादा मुकाबले किस खिलाड़ी ने खेले हैं?

1227.jpg

Top 5 खिलाड़ी, जिन्होंने खेले है सबसे ज्यादा T-20 अंतराष्ट्रीय मुकाबले


T-20 International Match : पहला अंतरराष्ट्रीय T-20 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में खेला गया था। इसके अलावा पहला T-20 वर्ल्ड कप 11 सितंबर 2007 को शुर हुआ था। इस पहले टी-20 वर्ल्ड कप को जैसा कि आप सभी जानते हैं भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। तब से लेकर अब तक सैकड़ों T-20 मैच खेले जा चुके हैं और ना जाने कितने ही खिलाड़ियों ने इस फॉर्मेट में अपना जौहर दिखाया है।

लेकिन क्या आपको पता है कि T-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में सबसे ज्यादा मैच किस खिलाड़ी ने खेले हैं? अगर नहीं पता तो कोई बात नहीं इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने T-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेले हैं, आइए शुरू करते हैं।
1) रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

भारत के रोहित शर्मा को T-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का गौरव प्राप्त है। उन्होंने T-20 क्रिकेट की शुरुआत साल 2007 में की थी और उन्होंने कुल 125 T-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 32.48 की औसत से 3313 रन बनाए हैं और अभी भी रोहित शर्मा में 3 से 5 साल का क्रिकेट बचा है, इस हिसाब से वह और अधिक मैच भी खेल सकते हैं।
rohit.jpg
2) शोएब मलिक (Shoaib Malik)

20 साल तक चले शोएब मलिक के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में उन्होंने कुल 124 T-20 इंटरनेशनल मैच खेले। उन्होंने साल 2006 में T-20 क्रिकेट में डेब्यू किया और तब से लेकर साल 2022 तक उन्होंने 124 मुकाबले खेले। इस दौरान इस ऑल राउंडर खिलाड़ी ने 31.22 की औसत से 2435 रन बनाए, इसके अलावा उन्होंने 28 विकेट भी निकालें।
shoaib_malik.jpg
3) मोहम्मद हफ़ीज़ (Mohhamad Hafeez)

शोएब मलिक के ही हमवतन खिलाड़ी और ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान की तरफ से 119 T-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उनका T-20 करियर साल 2006 से लेकर 2021 तक चला। इस दौरान उन्होंने 26.46 की औसत से 2514 रन और 61 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। यह पाकिस्तान टीम के एक बेहतरीन ऑलराउंडर साबित हुए। हालांकि हफीज ने अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
mohhamad_hafeez.jpg
4) महमुदुल्लाह (Mahmudullah)

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के T-20 कप्तान महमुदुल्लाह ने कुल 115 T-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। उन्होंने साल 2007 में टी-20 क्रिकेट में डेब्यू किया। बांग्लादेश के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 23.83 की औसत से 2002 रन बनाए, इसके अलावा उन्होंने 37 विकेट भी झटके। महमुदुल्लाह अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं। अभी इनके करियर का ग्राफ और ऊपर जाएगा।
mahmudullah.jpg
5) इयोन मोर्गन (Eoin Morgan)

वर्ल्ड कप विजेता कप्तान और इंग्लैंड टीम के दिग्गज खिलाड़ी इयोन मोर्गन इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने अपना T-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू साल 2009 में किया और तब से लेकर अब तक वह 115 टी-20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 28.58 की औसत से 2458 रन बनाए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो