
किसी ने सोचा भी नही था कि Virat Kohli का इतना बुरा वक्त आएगा
IPL 2022 : रन मशीन विराट कोहली इस समय अपने करियर के बेहद बुरे दौर से गुजर रहे हैं या यूं कहें रन नहीं बना पा रहे हैं। आपको बता दें कि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सन 2019 में शतक लगाया था। उसके बाद से लेकर अब तक उन्होंने 100 से ज्यादा पारियां खेली है लेकिन अभी तक उनके बल्ले से शतक नहीं निकला है और आईपीएल में भी उनका बल्ला नहीं चल रहा है। किसी ने सोचा नहीं हुआ कि आईपीएल में विराट कोहली दो बार गोल्डन डक यानी कि शून्य पर आउट हो जाएंगे।
मौजूदा आईपीएल सीजन और पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट टीम में विराट कोहली रन बनाने जूझ रहे हैं। आईपीएल 2022 की बात करें तो विराट कोहली ने अब तक आठ मैच खेले हैं लेकिन वह किसी भी पारी में 50 रन भी नहीं बना सके। साथ ही दो बार तो शून्य पर आउट हो गए। विराट कोहली की फॉर्म को लेकर हर क्रिकेट प्रेमी चिंतित है और इसी पर पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ने विराट कोहली की फॉर्म को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
इस दिग्गज ने दिया बड़ा बयान
विराट कोहली की फॉर्म को लेकर इस वक्त पूरे देश के क्रिकेट प्रेमी चिंतित हैं कि विराट कोहली के बल्ले से कब रन निकलेंगे इसी को लेकर भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने बड़ा बयान दिया है। इस विश्वकप विजेता पूर्व भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने विराट कोहली की फॉर्म को लेकर चिंता जाहिर की और उन्होंने अपने बयान में क्या कहा, आइए आपको बताते हैं
इरफान पठान ने अपने बयान में कहा
"मैं विराट कोहली के साथ भी खेला हूं। लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि उनके करियर में इतना बुरा वक्त आएगा। दो बार गोल्डन डक पर आउट होना समझ से परे है। आकाश चोपड़ा ने भी विराट कोहली को लेकर कहा कि कोहली को अपनी बल्लेबाजी के बारे में सोचना होगा। इरफान पठान ने उन्हें क्रिकेट से कुछ समय के लिए दूर रहने को कहा और अपनी फैमिली के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने के लिए कहा"
आपको बता दें कि विराट कोहली आईपीएल के मौजूदा सीजन में 5 बार 10 गेंद भी नहीं खेल सके हैं। ऐसा प्रदर्शन आईपीएल में उन्होंने सन 2008 में किया था जब उन्होंने पूरे सीजन में मात्र 119 रन बनाए थे।
यह भी पढ़े - IPL 2022: टीम इंडिया में वापसी को लेकर पंड्या का बयान, कहा - अभी नहीं सोच रहा
Updated on:
24 Apr 2022 12:06 pm
Published on:
24 Apr 2022 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
