
Andre Russell
कई बार क्रिकेट खेल के दौरान बल्लेबाज जल्द ही आउट हो जाते हैं और ऐसे में कई क्रिकेटर्स निराश या गुस्सा भी हो जाते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में कई देशों के क्रिकेटर्स हिस्सा लेते हैं। इस पॉपुलर टी20 टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड बनते हैं तो कुछ ऐसे किस्से भी होते हैंं, जो हमेशा के लिए यादगार बन जाते हैं। वहीं आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने एक खुलासा करते हुए बताया कि आईपीएल 2018 के सीजन में क्वालीफायर 2 मुकाबले में राशिद ख्राान के खिलाफ आउट होना उन्हें अब भी खलता है। राशिद खान के हाथों आउट होने के बाद आंद्रे रसेल ने कुछ ऐसा किया था कि अगर कोई देख लेता तो उन्हें शर्मिंदा होना पड़ता।
आउट होने के बाद निराश हो गए थे रसेल
आंद्रे रसेल ने केकेआर के साथ वो पल साझा करते हुए बताया कि उस दिन जब वो आउट होकर लौटे तो सीधा बाथरूम में चले गए थे। आउट होने के बाद रसेल बेहद निराश हो गए थे। उन्होंने बताया कि जब वे राशिद खान की गेंद पर आउट हुए तो सीधा नहाने के लिए चले गए वो भी अपने क्रिकेट खेलने के सारे कपड़े के साथ। उनके जूते और बाकी सारी चीजें पानी से पूरी तरह गीली हो चुकी थी।
ऐसा लगा सबकुछ खराब कर दिया
आंद्रे रसेल ने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा था कि यह उनके लिए आखिरी मैच था। उन्होंने खुद से कहा कि वे इस तरह से आउट नहीं हो सकते। वे मैच के बारे में दोबारा सोचने लगे। तब उन्हें ऐसा एहसास हुआ कि उन्होंने कैसे सबकुछ खराब कर दिया था। उन्होंने सोचा अगर वे आखिरी तक बल्लेबाजी करते रहते तो मैच आसानी से जीत सकते थे।
किसी ने उस हालत में नहीं देखा
आंद्रे रसेल ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि किसी ने उन्हें उस हालत में नहीं देखा। उनका कहना है कि अगर कोई उन्हें ऐसे देख लेता तो यह बहुत ही ज्यादा शर्म की बात होती। आंद्रे रसेल ने बताया कि उन्होंने उस घटना से एक सबक भी लिया। उन्होंने सीखा कि अगर गेंदबाज इस बात को महसूस करता हू कि आप अपना बल्ला उठाने से डरते हैं तो फिर वो आपको हर तरीके से परेशान कर सकता है। कभी कभी आपको गेंदबाज के खिलाफ शॉट लगाकर दिखाना पड़ता है।
Updated on:
26 May 2021 11:26 am
Published on:
26 May 2021 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
