5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विक्टोरिया अस्पताल के जर्जर भवनों-स्ट्रक्चर को ढहाया, 225 बेड का नया भवन बनेगा

जिला अस्पताल : मेडिकल के नए अस्पताल की तर्ज पर मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं, बेड क्षमता हो जाएगी 500

2 min read
Google source verification
hospital.jpg

hospital.jpg

जबलपुर . मरीजों के बढ़ते दबाव और बेड की कमी से जूझ रहे जिला अस्पताल में जल्द ही मेडिकल अस्पताल के नए भवन की तर्ज पर सर्वसुविधायुक्त अत्याधुनिक भवन का निर्माण होगा। इसके लिए अस्पताल परिसर के जर्जर भवनों सहित अन्य स्ट्रक्चर को ढहाने का काम पूरा हो गया है। मलबा हटाने के बाद 225 बिस्तरों वाले नए भवन का निर्माण शुरू हो जाएगा। इससे अस्पताल की बेड क्षमता बढकऱ 500 हो जाएगी। यहां सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम सहित अन्य सेंट्रलाइज्ड सुविधाएं होंगी।

एक परिसर में होंगी सभी सुविधाएं

नए अस्पताल भवन का निर्माण इस तरह किया जाएगा, जिससे एक ही परिसर में सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। परिसर में ओपीडी, एक्स-रे, सीटी स्केन, एनआरसी की भी सुविधा होगी। जिससे की मरीजों को पर्ची कटाने सहित जांच कराने और इलाज के लिए भटकना ना पड़े। शुरुआत में नए भवन में तीन वार्ड बनाए जाएंगे। जरूरत पडऩे पर दो और वार्ड बनाए जाएंगे। पुराने भवन से जोडऩे बनेगा कॉरिडोरअस्पताल के नए भवन को पुराने भवन से जोडऩे के लिए कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिससे मरीजों को एक अस्पताल से दूसरे भवन में आसानी से शिफ्ट किया जा सके। दवाइयां, उपकरण भी एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने में भी समस्या न हो। नए भवन में रैम्प बनाने के साथ बड़ी लिफ्ट भी लगाई जाएगी।

भवन तीन या चार मंजिला होगा, फैसला आज

नया अस्पताल भवन तीन मंजिला होगा या चार मंजिला, इस पर निर्णय गुरुवार को होगा। जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और लोक निर्माण विभाग की तकनीकी टीम साइट का निरीक्षण करेगी। इस दौरान सभी तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की जाएगी।

इनका कहना है

अस्पताल के नए भवन का निर्माण इस तरह किया जाएगा जिससे एक ही स्थान पर ओपीडी, पैथेलॉजी, सीटी स्केन सहित अन्य सुविधाएं हों। इसके साथ ही मरीजों, उपकरणों को एक से दूसरे अस्पताल भवन में आसानी से शिफ्ट किया जा सके, ताकि मरीजो को को अनावश्यक भटकना न पड़े।

डॉ. संजय मिश्रा, सीएमएचओ