20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amazing story : सड़क पर सेप्टिक टैंक! 120 फीट तोड़कर बनाई निकासी

Amazing story : नगर निगम की अनदेखी और कब्जाधारियों के हौसले देखते ही बनते हैं। इसका जीता जागता नजारा कछपुरा ओवरब्रिज के संजीवनीनगर छोर पर दिखाई दे रहा है।

3 min read
Google source verification
Amazing story

Amazing story

Amazing story : नगर निगम की अनदेखी और कब्जाधारियों के हौसले देखते ही बनते हैं। इसका जीता जागता नजारा कछपुरा ओवरब्रिज के संजीवनीनगर छोर पर दिखाई दे रहा है। ब्रिज लैंडर से पचास मीटर सड़क पर सेप्टिक टैंक के पाइप डाल दिए गए हैं। रात के अंधेरे में चोरी-छिपे इस निर्माण कार्य को आनन-फानन में जेसीबी और वाइव्रेटर लगाकर किया है ताकि इसकी भनक किसी को न लगे। कब्जाधारियों की हरकतें यहीं तक सीमित नहीं है, जहां 120 फीट चौड़ी सड़क को खोदकर उसमें से इस टैंक की निकासी निकाली गई है। इस जगह पर नाली का भराव ठीक से नहीं होने की वजह लोगों के वाहन फंस रहे हैं।

PM-Kisan Samman Nidhi : रुक जाएगी किसान सम्मान निधि, मप्र सरकार ने दिया ये बड़ा आदेश

Amazing story : निगम से कोई अनुमति नहीं

कछपुरा ओवर ब्रिज के संजीवनीनगर छोर पर मंदिर से लगी सड़क को तोड़कर उसमें सेप्टिक टैंक के लिए पाइप गड़ा दिए गए हैं। इन पाइपों से निकलने वाले पानी की निकासी के लिए सड़क खोद दी गई है। यह खुदाई सड़क के एक ओर से दूसरी ओर तक है। यह निकासी यहां की नाली से मिला दी गई है। इस कार्य के दौरान यातायात के लोहे के डिवाइडर लगाकर यातायात को भी डायवर्ट किया, जिसे देखने वाला कोई नहीं था।

Amazing story : वाइब्रेटर से तोड़ा सड़क का हिस्सा

सोमवार रात की तोड़फोड़क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक सोमवार रात 11.30 बजे के बाद सड़क पर तोड़फोड़ की गई है। इसमें मौके पर जेसीबी खड़ी करके एक ओर का ट्रैफिक रोका गया था। जेसीबी खड़ी करके सीमेंटेड सड़क को खोदने के लिए पहले इसमें वाइव्रेटर चलाया गया था। सड़क का हिस्सा टूटते ही उसे जेसीबी से खोदा गया है।

Amazing story : 15 फीट का गड्ढा

जानकार कहते हैं कि इस जगह पर 15 फीट गहरा गड्ढा किया गया है। इस गड्ढे में सेप्टिक टैंक के दो बड़े पाइप डाले गए हैं। पाइप डालने के बाद इसे मिट़्टी से बंद कर दिया गया।

Amazing story : बनाया आउटलेट

इस जगह पर पाइप डालने के बाद पाइप से आउटलेट बनाया है। इसके लिए 120 फीट की सड़क को एक सिरे से दूसरे सिरे तक वाइव्रेटर से खोदा गया। नालीदार खुदाई के बाद उसमें प्लास्टिक पाइप डाले गए हैं और उसके बाद इसमें मलबा और कॉन्क्रीट डाली गई है लेकिन वाहनों की आवाजाही से यह कॉन्क्रीट निकल गई।

Amazing story : यातायात डिवाइडर से रोका

रात के अंधरे में चोरी-छिपे इस निर्माण कार्य के दौरान यातायात के लिए लगाए जाने वाले डिवाइडर लगाकर एक ओर का ट्रैफिक रोका गया था। दूसरी ओर का कार्य पूरा होते टैंक की ओर ये डिवाइडर लगाए थे। क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक यह कार्य सुबह छह बजे तक चला था। सुबह होते ही जेसीबी और काम करवाने वाले गायब हो गए।

Amazing story : सड़क पर टैंक बनाने की जानकारी नहीं मिली है। मैं इसे तुरंत दिखवाउंगा और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

  • सागर बोरकर, अतिक्रमण प्रभारी, नगर निगम