11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्यूटीफुल गर्लफ्रेंड से जीजा ने बना लिए संबंध, प्रेमी ने कर दिया ये कांड

ब्यूटीफुल गर्लफ्रेंड से जीजा ने बना लिए संबंध, प्रेमी ने कर दिया ये कांड  

2 min read
Google source verification
beautiful girlfriend physical relation from her JIJA

beautiful girlfriend physical relation from her JIJA

जबलपुर. विजय नगर में प्रॉपर्टी ब्रोकर उमाशंकर शर्मा की हत्या की साजिश में शामिल अंकित यादव को पुलिस ने लखनऊ के दुबग्गा स्थित उसके घर से दबोच लिया। पुलिस उसे लेकर शुक्रवार को जबलपुर पहुंची और कोर्ट से 20 अगस्त तक रिमांड पर पूछताछ के लिए लिया है। दुबग्गा में ही रहने वाला गोलू उर्फ रूद्र प्रताप फरार हो गया। गोलू शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं। पुलिस को हत्या में प्रयुक्त पिस्टल के बारे में अंकित से पूछताछ में कुछ जानकारी लगी है।
उधर, रिमांड पर ली गई 'साली' ज्योति ने पूछताछ में चौंकाने वाला दावा किया है। उसने बताया कि उसने उखरी चौकी में जीजा की शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस ने ज्योति को 19 अगस्त तक की रिमांड पर लिया है। उसने बताया कि उसे अपने किए का अफसोस नहीं है। 10 साल से उसकी जिंदगी नर्क बन गई थी।

news fact-

विजय नगर हत्याकांड
हत्या की साजिश में शामिल अंकित लखनऊ से गिरफ्तार
'साली' ज्योति का दावा उखरी चौकी में की थी जीजा की शिकायत

यह है मामला-
खबर है कि विजय नगर में जॉय स्कूल के पीछे रहने वाले उमाशंकर शर्मा एक कीटनाशक कंपनी में एरिया मैनेजर होने के साथ साथ प्रापर्टी ब्रोकर का काम भी करता रहा। उमाशंकर के घर में उनकी पत्नी सुमन उम्र 38 वर्ष, बेटा सौरभ 14 वर्ष, कान्हा 3 वर्ष, बेटी सौम्या 7 वर्ष व 'साली' ज्योति भी आकर रहने लगी। इस बीच उमाशंकर के ज्योति से संबंध हो गए। उमाशंकर के ज्योति से संबंध होने की जानकारी जब ज्योति के लखनऊ में रहने वाले व्यॉयफे्रंड अंकित को लगी तो वह आगबबूला हो गया। उसने ज्योति से इस बारे में चर्चा की और उमाशंकर की हत्या करने साजिश रच डाली।

साजिश के चलते व्यॉयफे्रंड ने लखनऊ से अपने दोस्त गोलू को यादव को भेजा जो शूटर भी है। घटना के दिन 13 अगस्त शूटर गोलू टे्रन से जबलपुर आ गया। जिसने ज्योति से संपर्क किया, ज्योति ने शूटर को दिन में घर दिखाया और रात को बुला लिया। देर रात शूटर ने उमाशंकर के मुंह पर तकिया रखकर सिर पर दो गोली मारी, जिससे उमाशंकर की मौत हो गई। हत्या करने के बाद शूटर रेलवे स्टेशन पहुंचा और ट्रेन से भाग निकला।

हत्या की घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने ज्योति से विभिन्न बिन्दुओं पर पूछताछ की। जिसपर कुछ जबाव ज्योति ने ऐसे दिए कि पुलिस को शक हो गया और पुलिस ने ज्योति से सख्ती से पूछताछ की तो उसने व्यॉयफे्रंड के साथ मिलकर साजिश रचना स्वीकार लिया। हालांकि पुलिस अधिकारी इस संबंध में कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है।

दमोहनाका से शूटर को घर लेकर आई थी साली-
पुलिस को जांच में यह भी पता चला कि शूटर गोलू रेलवे स्टेशन से सीधे दमोहनाका पहुंच गया। जहां से उसने ज्योति को मोबाइल लगाया. जिसपर ज्योति उसे लेने के लिए दमोहनाका पहुंच गई। जहां से उसे लेकर विजय नगर अपने घर पहुंच गई।

अंकित को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गोलू की तलाश जारी है। तीनों की गिरफ्तारी के बाद हत्या का सही एंगल सामने आ सकेगा।
- अमित सिंह, एसपी