
bhopal jabalpur train
IRCTC : राजधानी भोपाल से जबलपुर होकर रीवा जाने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। इस रूट पर नई ट्रेन शुरू होगी। रेल मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है। हालांकि अभी ट्रेन का अधिकृत टाइम टेबल और दिन जारी नहीं किया गया है।
रेल सूत्रों के अनुसार भोपाल से यह ट्रेन हर सप्ताह शुक्रवार और रविवार को रात 10.30 बजे चलकर सुबह 8.05 बजे रीवा पहुंचेगी। इसी तरह रीवा से शनिवार और सोमवार की रात 11 बजे चलेगी और सुबह 9.15 बजे भोपाल पहुंचेगी। इस ट्रेन से रीवा, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भोपाल के यात्रियों को फायदा होगा।
लंबे समय से मांग
वर्तमान में भोपाल और रीवा के बीच रेवांचल एक्सप्रेस ही सीधी रेल सेवा उपलब्ध है, जिसमें रिजर्वेशन मिलने में दो-दो महीने लग जाते हैं। ऐसे में रेवांचल एक्सप्रेस के अलावा एक और रेल सेवा की मांग लंबे समय से की जाती रही है। सीनियर डीसीएम रेलवे मधुर वर्मा के अनुसार जबलपुर होकर रीवा-भोपाल नई ट्रेन शुरू की जाएगी। इसका शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है। ट्रेन शुरू करने को लेकर मंडल में आवश्यक तैयारी की जा रही है।
वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री कम
प्रीमियम कैटेगरी की वंदे भारत एक्सप्रेस भी रीवा से भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच चल रही है। ये ट्रेन रीवा से सुबह 5:30 बजे चलकर जबलपुर होते हुए दोपहर 1:30 पर रानी कमलापति पहुंचती है। वहीं दोपहर 3:30 पर रानी कमलापति स्टेशन से चलकर रात 11:30 पर रीवा पहुंचती है। प्रीमियम होने के चलते इसमें यात्रियों की संया रेवांचल के मुकाबले बहुत कम रहती है।
संबंधित विषय:
Updated on:
30 Jul 2024 05:20 pm
Published on:
30 Jul 2024 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
