6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बडी खबर: नर्मदा तट की चट्टान पर बैठकर मछली पकड रहे चार युवक पानी बढने से फंसे

भेड़ाघाट के गोपालपुर की घटना : देर रात तक जारी रहा रेस्क्यू  

2 min read
Google source verification
Big News : जेईई मेन की परीक्षा स्थगित, अब जून-जुलाई में होगी

Big News : जेईई मेन की परीक्षा स्थगित, अब जून-जुलाई में होगी


जबलपुर
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट के गोपालपुर घाट पर एक टापू पर मछली पकड़ रहे चार युवक नर्मदा का जलस्तर बढऩे से फंस गए। शाम 5.30 बजे पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना मिली तो भारी अमला मौके पर पहुंच गया। युवकों को टापू से निकालने के लिए नाव भेजी गई। लेकिन, पानी का बहाव तेज होने के कारण नाव बह गई। चार घंटे की मशक्कत के बाद रात 9 बजे युवकों को लाइफ जैकेट पहुंचाई जा सकी। उन्हें बचाने के लिए दोबारा एनडीआरएफ की टीम नाव लेकर रात 11 बजे रवाना हुई। पानी का बहाव तेज होने के कारण नाव फिर बह गई। नाव में सवार तीनों होमगार्ड जवान लापता हो गए थे जिन्हें रेस्क्यू कर निकाला गया। देर रात तक फंसे हुए युवकों को निकालने की कवायद जारी रही।

ये है मामला

बताया गया कि रविवार दोपहर चार युवक गोपालपुर में बने टापू पर मछली पकड़ रहे थे। जलस्तर बढऩे पर उन्होंने मदद के लिए आवाज लगाई। उनकी आवाज सुन वहां से गुजर ने लोगों ने भेड़ाघाट पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय नाविकों और गोताखोंरों की मदद से युवकों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। तब प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम को जानकारी दी गई। एसडीएम और तहसीलदार समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में पेरशानी हो रही थी। घाट से टॉर्च के जरिए टापू पर फंसे युवकों को रोशनी दिखाई जा रही थी।
एसडीआरएफ टीम भी नाकाम
एसडीआरएफ की टीम मोटर बोट और गोताखोरो के साथ मौके पर पहुंची। होमगार्ड के जवान बोट से टापू के लिए रवाना हुए, लेकिन बहाव तेज होने के कारण वे घाट पर लौट आए।

ड्रोन से पहुंचाई जैकेट

नर्मदा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा था। ऐसे में ड्रोन के जरिए टापू पर फंसे युवकों तक लाइफ जैकेट पहुंचाई गई। रेस्क्यू टीम ने ड्रोन के जरिए दो बार रस्सी पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। रात 10.30 बजे तक युवकों का रेस्क्यू नहीं हो सका था।
कलेक्टर-एसपी मौके पर पहुंचे-
घटना की खबर लगने के बाद कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, एसपी टीके विद्यार्थी मौके पर पहुंचे। एसपी के अनुसार मदद के लिए सेना को बुलाया गया है।