अब्दुल रज्जाक,भूरे पहलवान के बेटे, दामादों ने कर रखे थे कब्जेमाफिया से मुक्त कराई करोड़ों की जमीन, देखते रह गए दबंग माफिया
जबलपुर। शहर में माफिया पर शासन का बुल्डोजर लगातार चल रहा है। हर दूसरे दिन कहीं न कहीं माफिया के कब्जे से करोड़ों रुपयों की जमीन मुक्त कराई जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार सुबह हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के दामाद शेखू एवं बेटे सरताज के खास सूटर वसीम पेठा द्वारा सिविक सेंटर नेहरू गार्डन के पास कब्जा की गई जमीन को मुक्त कराने की कार्रवाई की गई। पेठा के विरूद्ध हत्या का प्रयास एंव बलवा कर शासकीय कार्य में बांधा जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं। उसके द्वारा बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जा कर आईसक्रीम शॉप, ऑटोडील, मोटर सायकिल रिपेयरिंग की दुकान समेत अन्य भू-माफियाओं के द्वारा 24 हजार 340 वर्गफुट शासकीय भूमि पर 15 लाख रुपए की लागत से ऑटोडील, फोटोकॉपी केविन, जूस सेन्टर, चाय-नास्ता की दुकान बना ली गईं थीं। जिन्हें आज तोड़ दिया गया। मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के दामाद शातिर बदमाश शेखू उर्फ कलकत्ता चश्मे वाला एवं बेटे सरताज के खास सूटर वसीम पेठा, भूरे पहलवान के पुत्र गुड्डु उर्फ इरशाद, मोहम्मद इकबाल, रजिया बैगम, मोहम्मद रफीक उर्फ जन्ना पेन्टर, शेख रज्जब उर्फ रज्जू मिस्त्री, रमेश कुमार रैकवार, जितेन्द्र कुमार तिवारी, विजय चौधरी ने नगर निगम कार्यालय के सामने स्थित नेहरू उद्यान से लगी सिविक सेंटर में लगभग 24 हजार 340 वर्गफीट जमीन पर दुकानें संचालित की जा रही थीं। विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुए अपर कलेक्टर श्री ओम नम: शिवाय अरजरिया, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर, तहसीलदार श्याम चंदेले, थाना प्रभारी ओमती प्रफुल्ल श्रीवास्तव, थाना प्रभारी बेलबाग प्रियंका केवट, थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी, टूआईसी गोहलपुर शैलेन्द्र सिंह सहित रक्षित केंन्द्र का अतिरिक्त बल एवं नगर निगम अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सागर बोरकर नगर निगम के अतिक्रमण अमला के साथ मौजूद रहे।