9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पूर्व सीएम ने शेयर की फोटो, 5 घंटे में साफ हो गया नर्मदा का पानी; गरमाई सियासत

MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में दूषित पानी को लेकर दिग्विजय सिंह के पोस्ट करते ही नगर निगम ने सफाई अभियान शुरु कर दिया।

2 min read
Google source verification

MP News: मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में दूषित पानी को लेकर सियासत गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गौरीघाट में सीवेज का पानी नर्मदा में मिलने के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद गुरुवार सुबह ही नगर निगम का अमला मशीनरी के साथ गौरीघाट पहुंच गया। सुपर सकर मशीनों से नावघाट के समीप उस टैंक की सफाई शुरू की गई, जिससे ऊपर एसटीपी प्लांट में ट्रीटमेंट के लिए पानी जाता है। 5 घंटे से ज्यादा सफाई चली।

पोस्ट में क्या लिखा

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पोस्ट में लिखा था कि नर्मदा में मिलने वाले सीवेज का पानी ही 500 मीटर दूर ललपुर प्लांट से सप्लाई होता है। इससे कोई बड़ी घटना हो सकती है। विपक्ष ने आरोप लगाया कि 8 महीने से एसटीपी प्लांट बंद है, इसके कारण नालों का दूषित पानी सीधे नर्मदा में मिल रहा है। इस प्लांट में पहले भी तकनीकी खराबी के कारण राजनीतिक घमासान होता रहा है।

42 करोड़ खर्च, कई एसटीपी बंद पड़े

नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने आरोप लगाया निगम ने 42 करोड़ की लागत से एसटीपी प्लंाट लगाए लेकिन कई बंद पड़े हैं। एसटीपी. के प्लांट निरीक्षण के दौरान नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, उपनेता प्रतिपक्ष शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी, सचेतक अयोध्या तिवारी, पार्षद संतोष दुबे पंडा, अभिषेक मिश्रा मौजूद थे।

शुद्धिकरण के बाद नदी में छोड़ रहे पानी

इधर, निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने भी एसटीपी प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने दावा किया कि प्लांट में शुद्धिकरण के बाद ही नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। इस दौरान मौके पर ही पानी के सैंपल इक_े कराकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजने निर्देशित किया।

चुनाव घोषणा पत्र का अहम मुद्दा था एसटीपी

नर्मदा में दूषित पानी मिलने पर लगातार सियासत होती रही है। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने चुनाव घोषणा पत्र में भी इसे शामिल किया था कि वे पहली फाइल नर्मदा में दूषित पानी मिलने से रोकने की साइन करेंगे। इसके बाद नर्मदा में नालों का दूषित पानी मिलने से रोकने के लिए 6 एसटीपी प्लांट स्थापित किए गए थे।