
Bulldozer
जबलपुर
जिले में तलवारबाजी और चाकूबाजी के 252 आदतन अपराधी हैं। सभी का पूरा रिकॉर्ड खंगाल लिया गया है। उनकी चल-अचल संपत्ति का पता लगाएं। उनके अवैध मकानों और अवैध निर्माण को जमींदोज करें। ये निर्देश पुलिस कप्तान तुषारकांत विद्यार्थी ने बुधवार को दिए। वे पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के सभी थाना प्रभारियों, डीएसपी, सीएसपी, एसडीओपी और एएसपी स्तर के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।
साइबर से जुड़े मामले प्राथमिकता से सुनेंएसपी ने बैठक में कहा कि साइबर ठग नए-नए तरीकों से साइबर ठगी कर रहे हैं। उनका शिकार हुए लोगों की शिकायतों को प्राथमिकता से सुनें और साइबर सेल की मदद से तत्काल कार्रवाई करें। यदि पीडि़त 24 घंटे के भीतर पहुंचा है तो ठगी गई राशि साइबर सेल के माध्यम से वापस दिलवाने का प्रयास करें। प्रलोभन देकर अपहरण के मामलों में अधिक से अधिक दस्तयाबी करें। अवैध शराब, मादक पदार्थ, नशीले इंजेक्शन के कारोबारियों, काला बाजारी करने वालों, मिलावटखोरों, भू-माफिया चिटफंड कम्पनी समेत सूदखोरों और संगठित जुआ-सट्टा खिलाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करें।
निर्देश ये भी
- सड़क हादसे, साधारण मारपीट, आबकारी और आम्र्स एक्ट के मामलों में विवेचना अधिकारी सभी कार्रवाई पूरी कर 15 दिन में न्यायालय में चालान पेश करें।
- चोरी के मामलों की गंभीरता से जांच कर आरोपी को पकड़े, अधिक से अधिक सम्पत्ति बरामदगी का प्रयास करें।
- पूर्व में चोरी और लूट के मामलों में गिरफ्तार आरोपियो की निगरानी करें।
Published on:
25 May 2023 09:44 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
