22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नरसिंहपुर में तेजी से फैल रहा चिकन पॉक्स, 17 नए मरीज मिले

नरसिंहपुर में तेजी से फैल रहा चिकन पॉक्स, 17 नए मरीज मिले  

less than 1 minute read
Google source verification
chickenpox.png

खास तौर पर बच्चे पीड़ित हो रहे हैं

नरसिंहपुर. जिले में चिकन पॉक्स का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। करेली के बाद अब यह चीचली ब्लॉक भी पहुंच गया है। गुरुवार को चिकन पॉक्स पीड़ितों के 17 नए मामले सामने आए। जिले में संक्रमितों का कुल आंक ड़ा 60 पार कर गया है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर प्रायमरी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करा दिया है।

चिंता: 61 हुआ संक्रमितों का आंकड़ा
प्रायमरी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र कराए बंद

जानकारी के अनुसार शुरुआत में करेली ब्लॉक के सुआतला और पलोहा ग्राम पंचायतों के चार गांवों में चिकन पॉक्स फैलने का मामला सामने आया था। अब यह समीप के चीचली ब्लॉक के दो गांवों तक पहुंच गया है। गुरुवार को चीचली के इमलिया और रामखेड़ी गांव में इससे प्रभावित 17 नए मरीज मिले हैं। इससे पूर्व करेली के सुआतला और पलोहा के साथ कटंगी में 44 मरीज मिले थे।

घर-घर जाकर कर रहे जांच
सेक्टर सुपरवाइजर, एमपीडब्ल्यू और एएनएम की टीम प्रभावित क्षेत्रों में तैनात कर दी र्गई है जो घर घर जाकर बच्चों की जांच करने और प्रभावित बच्चों का इलाज के इंतजाम में जुटी हुई है।