scriptClean jabalpur : ये 9 बिंदु दिलाएंगे सबसे स्वच्छ शहर का खिताब | Clean Survey 2020 | Patrika News
जबलपुर

Clean jabalpur : ये 9 बिंदु दिलाएंगे सबसे स्वच्छ शहर का खिताब

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के लिए नया खाका तैयार

जबलपुरAug 22, 2019 / 07:40 pm

reetesh pyasi

Clean survey

Clean survey

जबलपुर। सफाई लोगों की आदत में शामिल हो। गली, मोहल्ले, कॉलोनियों से लेकर सार्वजनिक स्थल, कार्यालयों को साफ-सुथरा बनाया जा सके। इसे लेकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 का नया खाका तैयार किया गया है। जिसके तहत स्वच्छता में बेहतर रैंकिं ग के लिए नगर निगम को जमीनी स्तर पर ठोस प्रयास करने होंगे। केन्द्रीय शासन ने नौ बिंदुओं की गाइडलाइन दी है जिन पर फोकस करके स्वच्छता में बेहतर परफॉरमेंस दी जा सकती है। दूषित पानी कहीं भी इस प्रकार न छोड़ा जाए जिससे की पर्यावरण को नुकसान पहुंचने का खतरा हो। इसके लिए वाटर प्लस प्रोटोकॉल भी जारी किया गया है। जिसके तहत उद्योगों से लेकर कारखाने व नाले-नालियों का अनुपचारित पानी पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाए इसके लिए आवश्यक प्रावधान करने होंगे।
ऐसे होगा आकलन
स्वच्छता सर्वेक्षण में अंक निर्धारण के दौरान इस बात पर भी फोकस किया जाएगा की सफाई कार्य में निरंतरता व स्थिरता हो। इसके अलावा सर्वेक्षण के लिए निर्धारित गाइड लाइन का पालन, त्रैमासिक व वार्षिक दोनों मूल्यांकन की स्थिति, पूर्ण मल कीचड़ प्रबंधन, अपशिष्ट जल शोधन के पुख्ता इंतजाम को शामिल किया गया है। ओडीएफ, ओडीएफ प्लस, ओडीएफ डबल प्लस से आगे बढ़कर इस बार वॉटर प्लस प्रोटोकॉल को भी शामिल किया गया है। जिसका स्पष्ट उद्देश्य है की बगैर अनुपचारित पानी कहीं भी इस प्रकार न बहाया जाए जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचने का खतरा रहता है। इसके अलावा स्वच्छता टीम को जल संरक्षण व पुन: उपयोग पर भी ध्यान केन्द्रित करना होगा।
इन बिंदुओं पर होगा सर्वेक्षण में फोकस
अलग-अलग कचरा संग्रहीत कर उसे प्रोसेसिंग स्थल तक ले जाना
गीले कचरे की प्रसंस्करण सुविधाओं की क्षमता का उपयोग करना
गंदे पानी सफाई व फिर से उपयोग
कचरे घटाना, पुन: उपयोग, रिसाइकल
ठोस कचरा आधारित वायु प्रदूषण कम करना
कचरा बीनने वालों की सामाजिक स्थिति को ऊ पर उठाना
जीईएम के माध्यम से कचरा संग्रहण को बढ़ावा देना
तकनीकी आधारित निगरानी व्यवस्था

Home / Jabalpur / Clean jabalpur : ये 9 बिंदु दिलाएंगे सबसे स्वच्छ शहर का खिताब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो