
CM Rise School
जबलपुर। उत्तर विधानसभा के अंतर्गत दमोहनाका चौक पर स्थित तमरहाई स्कूल को अब सीएम राइज स्कूल में सम्मिलित कर उसका उन्नयन किया जाएगा गौरतलब है कि उत्तर विधानसभा के विधायक अभिलाष पांडे द्वारा सीएम राइज स्कूल के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे विधायक के प्रयासों के फलस्वरूप शिक्षा मंत्री ने सीएम राइज हेतु स्वीकृति दी है।
विधायक अभिलाष पांडे ने विधानसभा में प्रश्न उठाते हुए कहा कि विभागीय मंत्री एवं विभागीय प्रमुख सचिव को प्रेषित पत्र क्रमांक क्रमशः 45 एवं 49 दिनांक 15 1 2024 मैं प्रस्तावित शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल तमरहाई जिला जबलपुर का उन्नयन कर सीएम राइज स्कूल बनाने हेतु पत्र लिखा है प्रश्न के फलस्वरूप विभागीय मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने उत्तर देते हुए कहा कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तमरहाइ को द्वितीय चरण में सीएम राइज स्कूल के रूप में विकसित करने हेतु मंत्री परिषद में अनुमोदन प्राप्त किया जा चुका है जिसके अंतर्गत अब तमरहाई स्कूल दमोहनाका जबलपुर को सीएम राइज स्कूल बनाया जाएगा।
सीएम राइज स्कूल की सौगात मिलने पर विधायक डॉ अभिलाष पांडे ने कहा कि उत्तर मध्य विधानसभा का पूर्ण विकास करना ही हमारा संकल्प एवं लक्ष्य है फलस्वरुप आज उत्तर विधानसभा को शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है जिसके अंतर्गत अब तमरहाई स्कूल दमोहनाका में सीएम राइज स्कूल विकसित होगा, जिसके अंतर्गत स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य किए जायेंगे शिक्षा की गतिविधियों का आधुनिकीकरण किया जाएगा जिसका सीधा लाभ क्षेत्र के बच्चों को मिलेगा। यह सब क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से संभव हो पाया है।
Published on:
13 Feb 2024 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
