6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खर्च का ब्योरा नहीं देने वाले उम्मीदवारों को नोटिस जारी करने की तैयारी

जानकारी नहीं देने वालों में निर्दलीय अधिक  

less than 1 minute read
Google source verification
CG Election 2023: पोलिंग बूथों के पास उपद्रव करने वालों पर होगी कार्रवाई, रात से ही पुलिस बल तैनात

CG Election 2023: पोलिंग बूथों के पास उपद्रव करने वालों पर होगी कार्रवाई, रात से ही पुलिस बल तैनात

जबलपुर

विधानसभा चुनाव के प्रचार में कितना खर्च किया, इसका ब्यौरा जिला निर्वाचन कार्यालय के एक्सपेंडिचर मानिटरिंग सेल में नहीं देने पर अब नोटिस जारी किए जा रहे हैं। हर उम्मीदवार को व्यय लेखा प्रस्तुत करना पड़ता है। जिले की आठों विधानसभाओं में 14 उम्मीदवारों ने यह जानकारी नहीं दी। इसमें प्रमुख दलों के उम्मीदवारों के साथ निर्दलीय भी शामिल हैं।

ज्ञात हो कि जिले की पाटन, बरगी, जबलपुर उत्तर एवं पनागर विधानसभा क्षेत्र से 46 में से 38 उम्मीदवारों ने चुनाव खर्च बताया था। इसी प्रकार जबलपुर पूर्व, केंट, पश्चिम और सिहोरा के 37 में से 31 उम्मीदवारों ने दिया चुनाव प्रचार पर हुए व्यय की जानकारी साझा की।

जानकरी नहीं देने वाले ज्यादातर निर्दलीय

जानकारी नहीं देने वालों में ज्यादातर उम्मीदवार निर्दलीय हैं। बाकी कुछ प्रमुख दलों के उम्मीदवार शामिल हैें। ज्ञात हो कि विधानसभा चुनावों में आठों विधानसभाओं से 83 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं। 17 नवंबर को हुए मतदान के बाद उनका भविष्य ईवीएम में कैद हो गया। अब तीन दिसंबर को मतों की गणना होगी। इस दौरान तय हो जाएगा कि जनता ने किस के पक्ष में जनादेश दिया है।