
suggestions to DGP
जबलपुर। डीजीपी सर! कोरोना संक्रमण के बीच पुलिस कर्मियों को मिलने वाली बीमा में इसे शामिल कराएं। इससे काफी मदद मिलेगी। एक आरक्षक ने कहा कि मुल्जिम पेशी में काफी खतरा रहता है। न्यायालय से समन्वय बनाकर यदि वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी की व्यवस्था शुरू करा दें तो काफी राहत मिलेगी। कोरोना संक्रमित होने पर पुलिस कर्मियों के लिए खुद का एक वाहन होना चाहिए। शुक्रवार को डीजीपी विवेक जौहरी जिले में पदस्थ कोरोना संक्रमित रह चुके पुलिस कर्मियों से रूबरू थे। इस दौरान जहां उनके अनुभव और ड्यूटी में आने वाली परेशानियां जानने का प्रयास किया। वहीं उनके सुझाव भी मांगे।
महिला अपराध सेल की निरीक्षक प्रीति तिवारी ने कहा कि 36 थाने में महिला डेस्क और 16 ऊर्जा डेस्क का गठन हुआ है, लेकिन प्रभारियों के लिए वाहन की व्यवस्था ही नहीं है। इससे आने-जाने या त्वरित शिकायत अटेंड करने में परेशानी होती है। गढ़ा टीआई राकेश तिवारी ने एमआरआई सेंटर में सिटी स्कैन के दौरान पुलिस कर्मियो को वरीयता दिलाने का सुझाव रखा। इससे पहले डीजीपी ने कोरोना संक्रमित होने के बाद जान गंवाने वाले जाबाज खितौला टीआई गोपाल सिंह जगेत और प्रधान आरक्षक अभय नोरिया को पुष्पांजलि अर्पित की। डीजीपी ने पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि मैं जबलपुर को अच्छे जानता हूं। यहां हमेशा से टफ पुलिसिंग रही है। कोरोना से बचने के लिए सेनेटाइजेशन, मास्क, सतर्कता पर विशेष ध्यान देना होगा। इस मौके पर आईजी भगवत सिंह चौहान, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, एएसपी अमित कुमार, अगम जैन, शिवेश सिंह बघेल, एएसपी आशीष खरे मौजूद रहे।
Published on:
16 Oct 2020 10:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
