इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों में 15 हजार खाली सीटों पर प्रवेश शुरू
जबलपुर. शहर के इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों में 15 हजार खाली सीटों को भरने के लिए मंगलवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ। पहले दिन पोर्टल पर उन विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया जो दाखिला लेने से चूक गए थे या जिन्हें मनचाहे कॉलेज में प्रवेश नहीं मिला था। ये फॉर्म तकनीकी शिक्षा विभाग के पास पहुंचे हैं। बुधवार को भी पंजीयन जारी रहेगा। रजिस्ट्रेशन के बाद कॉलेज स्तर पर 19 और 20 अक्टूबर को काउंसिलिंग होगी। इसके बाद उन्हें फीस जमा कर दाखिला मिलेगा।
इन पाठ्यक्रमों में सीटें खाली
शहर के विभिन्न कॉलेजों में इंजीनियरिंग डिप्लोमा, बीई बीटेक, एमसीए, एमबीए, एमटेक, लेटरल एंट्री-आइटीआइ से डिप्लोमा, डिप्लोमा (एमओएम, बीसीसी, फिल्म), बीएचएमसीटी की 15 हजार सीटें खाली हैं। सीटें खाली रहने से कॉलेजों के समक्ष भी संकट हो गया है।
जेईसी में 20 सीटें
जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (जेइसी) में 20 सीटें खाली है। इन सीटों पर प्रवेश के लिए कई छात्रों ने पंजीयन कराया है। गुरुवार को संख्या और बढऩे की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार रिक्त सीटों में 10 इंड्रस्टियल प्रोडक्शन की हैं। अन्य विभागों में एक-एक सीट खाली है।
पहले दिन कम हुए पंजीयन
जानकारी के अनुसार शहर के कॉलेजों में प्रवेश के लिए पहले दिन कम संख्या में पंजीयन हुए हैं। पहले दिन शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की खाली सीटों के मुकाबले लगभग 100 पंजीयन हुए। अन्य निजी कॉलेजों के लिए भी एक हजार के लगभग पंजीयन हुए हैं। पंजीयन प्रक्रिया की स्पष्ट स्थिति 19 अक्टूबर को सामने आएगी। हलांकि ऐसा माना जा रहा है कि इस प्रक्रिया से कॉलेजों की खाली सीटें भरेंगी।