18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खतरे से बचने की कवायद : अंधड़ चलने पर बंद कर दी जाएगी बिजली

जबलपुर जिले में फसलों को आग से बचाने के लिए कवायद  

less than 1 minute read
Google source verification
bijlibill.jpeg

bijli

जबलपुर। गर्मी बढ़ते ही अग्नि दुर्घटना में इजाफा हो रहा है। इससे जबलपुर जिले में लाखों की फसल को नुकसान हो रहा है। फसलों में आग लगने की वजह बिजली के तारों में ट्रिपिंग अथवा शॉर्ट सर्किट होना भी है। इसे देखते हुए बिजली महकमे ने अब फसलों को आग से बचाने के लिए फीडर से बिजली सप्लाई को रोकने का निर्णय लिया है। फिलहाल यह कवायद खलिहान वाले क्षेत्रों में की जा रही है। बिजली कम्पनी ने फील्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यदि तेज हवा, अंधड़ चलती है तो तुरंत फीडर से विद्युत प्रवाह रोक दिया जाए। ऐसे स्थलों को चिह्नित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

खेतों से गुजरने वाली बिजली लाइनों की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। झूल रहीं ढीली लाइनों को ठीक किया जाएगा। साथ ही लाइनों के बीच में सेपरेटर लगाने के लिए कहा गया है। अधीक्षण यंत्री सुनील त्रिवेदी ने बताया कि गर्मी बढऩे पर आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं। फसलों को आग से बचाने के लिए निर्देश दिए गए हैं कि तेज हवा, अंधड़ चलने पर फीडर से बिजली आपूर्त को बंद कर दिया जाए। लाइनों को भी चैक करने के लिए कहा गया है। जबलपुर जिले में गर्मी शुरू होते ही खेतों में आगजनी की घटनाएं होने लगती हैं। इससे हर साल लाखों की फसस खाक हो जाती है। इस साल भी सैकड़ों एकड़ की गेहूं की फसल राख में बदल चुकी है। किसानों और जानकारों का कहना है कि आग लगने ज्यादा घटनाएं बिजली तार में शार्टसर्किट होने से होती हैं।