
Ranger gets complaint after audio goes viral, forest committee complains to Ranger
जबलपुर। शहर के एक पेट्रोल पम्प डायरेक्टर और उसके यहां काम करने वाले सेल्समैन के खिलाफ दो अलग-अलग थानों में दर्ज प्रकरण मामले में महिला अधिकारी का वायरल हुए ऑडियो में एसपी ने स्पष्टीकरण मांगा है। महिला अधिकारी को जल्द स्पष्टीकरण का जवाब देने को कहा है।
जानकारी के अनुसार डायरेक्टर के खिलाफ 38 वर्षीय महिला ने काम के बहाने घर बुलाकर सात अगस्त को बलात्कार करने की रिपोर्ट शहर के एक थाने में दर्ज कराई। ये एफआईआर महिला के पति के खिलाफ दर्ज मामले के एक दिन बाद हुआ। पीडि़त महिला का पति सेल्समैन है और उसके खिलाफ पेट्रोल पम्प में काम करने वाली 24 वर्षीय सहकर्मी ने बलात्कार का मामला दर्ज कराया था। दोनों ही प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
ऑडियो वायरल होने के बाद मचा हडक़म्प-
इस बीच पेट्रोल पम्प डायरेक्टर के नाम का उल्लेख करते हुए एक व्यक्ति का महिला अधिकारी से बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया। जिसमें महिला अधिकारी साफ शब्दों में बोल रही हैं, कि उनकी बात हो चुकी है। 10 हजार रुपए एडवांस में दे देना। फिर काम होने के बाद दे देना। मैने बोल दिया है कि उसका हाथ-पैर तोड़ देना। प्रकरण में आईजी भगवत सिंह चौहान ने एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
वर्जन-
ऑडियो वायरल मामले में महिला अजाक में पदस्थ डीएसपी सुरेखा परमार से स्पष्टीकरण मांगा गया है। वायरल में दस हजार रुपए एडवांस देकर कोई प्रकरण दर्ज कराने का उल्लेख है। स्पष्टीकरण के बाद आगे कार्रवाई के बावत निर्णय लेंगे।
सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी
Published on:
12 Oct 2020 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
