6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आइएसबीटी में खड़ी तीन बसों में धधकी आग

अंतरराज्यीय बस टर्मिनस में खड़ी तीन बसों में शनिवार देर रात आग लग गई

less than 1 minute read
Google source verification
aag

aag

जबलपुर

अंतरराज्यीय बस टर्मिनस में खड़ी तीन बसों में शनिवार देर रात आग लग गई। कुछ ही देर में आग धधकने लगी। वहीं के फायर ब्रिगेड सब स्टेशन के अमले ने बसों पर पानी की बौछार शुरू की। लेकिन, आग बढ़ती देखकर फायर ब्रिगेड मुख्यालय से दो और दमकल वाहन बुलाए गए। दो बसों में आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तीसरी बस पूरी तरह जल गई। आग लगने का कारण पता नहीं लग सका है।सब स्टेशन न होता तो विकराल रूप ले-लेती आग

जबलपुर . घटना के समय आइएसबीटी में बड़ी संख्या में बस व अन्य वाहन खड़े थे। सभी के फ्यूल टैंक में पेट्रोल था। जानकारों का मानना है की अगर मौके पर फायर बिग्रेड सब स्टेशन नहीं होता तो आग विकराल रूप ले लेती। सब स्टेशन में 50 फीट की दूरी पर दमकल वाहन खड़ा था, इसलिए दमकल अमला आग लगते ही मौके पर पहुंच गया।दमकल अमले के क्विक रेस्पॉन्स के कारण दो स्लीपर बसों में ड्राइवर सीट व कंडक्टर साइड के अलावा बाकी हिस्सा जलने से बच गया। हालांकि, सिमरन ट्रेवल्स की जिस बस में सबसे पहले आग लगी थी, उसे जलने से नहीं बचाया जा सका। जानकारों का कहना है कि शहर में प्रस्तावित सभी 6 स्थान पर इस प्रकार से फायर सब स्टेशन स्थापित हो जाएं, तो अग्नि दुर्घटनाओं से होने वाले बड़े नुकसान को कम किया जा सकता है।