
Sports: सर्कुलर क्लब को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची सीसीए
जबलपुर .
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय फिटनेस से जुड़े कोर्स शुरू करेगा। विश्वविद्यालय में फिटनेस सेंटर का निर्माण किया गया है। अब ऐसे कोर्सों की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है जो कि छात्रों को पढ़ाई के साथ रोजगार से जोड़ सके।शारीरिक शिक्षण विभाग फिटनेस मैनेजमेंट कोर्स के साथ कोचिंग कोर्स की संभावनाओं को तलाश रहा है। पिछले सत्र में जिम इंस्ट्रेक्टर का कोर्स शुरू किया गया है।
विवि की खुद की आधुनिक जिमशारीरिक शिक्षण विभाग के पास आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित सेंटर है।ऐसे में छात्रों को पढ़ाई के साथ प्रायोगिक कार्य में भी परेशानी नहीं होगी। विश्वविद्यालय का प्रयास है कि पीजी डिप्लोमा इन फिटनेस मैनेजमेंट को इस सत्र से शुरू किया जाए। इसके साथ ही कुछ कोचिंग कोर्स विभिन्न क्षेत्र से शुरू किए जाएं। इनकी अवधि 3 से 6 माह की होगी। शुरुआत 15 से 20 सीटों से होगी।
शहर में दो सैकड़ा सेंटर
बताया जाता है कि शहर में करीब 200 से अधिक फिटनेस सेंटर हैं। जिनमें बड़ी संख्या में योग्य ट्रेनर की आवश्यकता होती है। लेकिन इसके लिए ऐसा कोई कोर्स या फिर डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स नहीं है। विश्वविद्यालय प्रशासन फिटनेस सेंटर का निर्माण कर रहा है।वर्जन
फिटनेस से जुड़े नए कोर्स शुरू करने प्रयास कर रहे हैं। फिटनेस मैनजेमेंट का कोर्स इसी सत्र से शुरू करने की योजना है।-डॉ. विशाल बन्ने, खेल अधिकारी, रादुविवि
Published on:
24 Apr 2023 10:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
