ऐसे करें प्यार का इजहार, एक बार में मान जाएगी गर्लफ्रेंड!
जबलपुर. आज वह दिन है, जब प्यार के दीवानों के बीच मोहब्बत का इजहार होगा। कई दिलों की धडकऩें तेज हो जाएंगी। लव वीक के खास मौके का इंतजार कर रहे कई युवाओं के बीच यह दिन खुशियां लेकर आएगा। प्यार का इजहार होगा और दो दिल मिलेंगे। आठ फरवरी का दिन प्रपोज डे के नाम है।
लव वीक में प्रपोज डे : खुशियां लेकर आएगा खास दिन
मोहब्बत का इजहार करेंगे शहर के ‘इश्कबाज’
आज के लिए कई लोगों की है प्लानिंग
प्रपोज डे को लेकर शहर के कई कपल्स ने हाल-ए-दिल बयां करने की प्लानिंग की हुई है। किसी ने मोबाइल में मैसेज लिखकर प्रपोज करने का सोचा है तो किसी ने मिलकर सरप्राइज पार्टी प्लान कर प्रपोज करने की योजना बनाई है। रोज, चॉकलेट्स और गिफ्ट्स देकर प्रपोज करके यह डे सेलिब्रेट करने का प्लान बनाया है।
मोहब्बत का इजहार करने का सिलसिला सदियों से चला आ रहा है, भले ही तरीका बदल गया हो, लेकिन फीलिंग अभी भी पुरानी है। शहर के लोग अब लैटर लिखकर नहीं, बल्कि आउटिंग करके या ऑनलाइन मीडियम का सहारा लेकर नए तरीकों से मोहब्बत का इजहार कर रहे हैं। इसके लिए जहां वे वॉइस कॉल के ऑप्शन को अपना चुके हैं, वहीं वॉइस चैट के जरिए भी मन की बात बता रहे हैं।
रिप्लाय मिलने में नहीं लगता समय
सोशल मीडिया में इजहार करने के से सामने वाले का तुरंत रेस्पांस मिल जाता है। अब दोस्तों के हाथ संदेश पहुंचाना और लडक़ी के मन की बात को जानने के बाद फिर उसे प्रपोज करने का ट्रेंड पुराना हो चुका है। अब डिजिटल वे में प्रपोज किया जाता है, ताकि बिना वेट किए रिजल्ट जल्दी और पॉजिटिव मिल सके।
कॉफी शॉप पर किया था प्रपोज
देविका पांडे ने बताया कि वे अपनी फ्रेंड की शादी में गई थी, जहां उनकी मुलाकात कृष्णा से हुई थी। बातचीत होने लगी और एक दिन कॉफी शॉप में मिलना हुआ, जहां कृष्णा ने प्रपोज किया। मीनाक्षी ने बताया कि वे उनका प्रपोजल मना नहीं कर पाईं और जवाब में हामी भर दी। इस तरह दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
डुमना नेचर पार्क में इजहार
शिखा और अंकुर की शादी जल्द ही होने वाली है। इस कपल्स की प्रपोज करने की स्टोरी भी गजब है। अंकुर ने शिखा को डुमना नेचर पार्क में ले जाकर प्रपोज किया था। शिखा ने इस प्रपोजल को तुरंत एक्सेप्ट कर लिया। शिखा ने बताया कि अंकुर ने रिंग और रेड रोज देकर लाइफ पार्टनर बनाने के लिए प्रपोजल रखा था।